अमित शाह बनेंगे पीएम मोदी के मीरजफर: ममता बनर्जी

  • सीएम बोलीं- ‘कार्यवाहक प्रधानमंत्री’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं गृहमंत्री

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि उनके कामकाज का तरीका ‘कार्यवाहक प्रधानमंत्री’ जैसा है। बनर्जी ने बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित उत्तर बंगाल के दौरे से लौटने के बाद कोलकाता हवाई अड्डे के बाहर कहा कि वह प्रधानमंत्री से आग्रह करना चाहती हैं कि वह शाह पर बहुत अधिक भरोसा न करें, जो एक दिन उनके मीर जाफर बन सकते हैं। वह बंगाल के 18वीं सदी के सेनापति मीर जाफर का संदर्भ दे रही थी जिसने ऐतिहासिक प्लासी के युद्ध में नवाब सिराजुद्दौला को धोखा दिया था और अंग्रेजों के साथ मिल गया था। बाद में वह अंग्रेजों की मदद से बंगाल का शासक बना।
ममता ने भाजपा के शीर्ष नेताओं पर चुनाव वाले राज्यों में मतदाता सूचियों के एसआईआर के लिए चुनाव आयोग के कामकाज में हस्तक्षेपका आरोप लगाया। बनर्जी ने कहा, भाजपा के एक नेता बैठक करते हैं और यहां आकर कहते हैं कि वह बंगाल की मतदाता सूची से कई लाख नाम हटा देंगे। मुझे बताइए, हम इस समय प्राकृतिक आपदाओं, भारी बारिश, त्योहारों आदि से जूझ रहे हैं। क्या मौजूदा परिस्थितियों में एसआईआर प्रक्रिया एक पखवाड़े के भीतर पूरी हो सकती है और क्या उस अवधि में नए नाम अपलोड किए जा सकते हैं?’ उन्होंने सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग को भाजपा पार्टी के इशारे पर काम करना चाहिए या उसे लोगों के लोकतांत्रिक और नागरिक अधिकारों के हित में काम करना चाहिए? तृणमूल अध्यक्ष ने आरोप लगाया, यह सब शाह द्वारा खेला गया खेल है। वह ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे वह इस देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री हों। लेकिन मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि प्रधानमंत्री को सब कुछ पता है।

भाजपा पर लगाया इस देश को नष्ट करने का आरोप

बनर्जी ने भाजपा पर ‘‘इस देश को नष्ट करने’’ का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि वह हमेशा सत्ता में नहीं रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने जीवन में कई सरकारें देखी हैं, लेकिन इस तरह का अहंकारी और तानाशाही शासन मुझे कभी नहीं दिखा।

Related Articles

Back to top button