Amitabh Bachchan की बीवी Jaya Bachchan की हालत है खराब, शरीर के इस हिस्से ने काम करना किया बंद !

बॉलीवुड की वेटेरन एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन इन दिनों लगातार खबरों में हैं। आखिर, एक ओर, जहां उन्होंने पैपराजी को लेकर दिए बयान के बाद अपने लिए विवाद खड़ा कर लिया है। और, हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड की वेटेरन एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन इन दिनों लगातार खबरों में हैं। आखिर, एक ओर, जहां उन्होंने पैपराजी को लेकर दिए बयान के बाद अपने लिए विवाद खड़ा कर लिया है। और, हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। तो अब, इसी बीच, ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन की बीवी को लेकर एक ऐसी चौंकाने वाली खबर आ रही है..जिसने ‘जलसा’ में मौजूद परिवार के हर सदस्य की नींदे उड़ा दी हैं।

आखिर, जया बच्चन के 77 साल की उम्र में एक ‘गंभीर’ बीमारी से ग्रस्त होने की खबर जो आई है। जी हां, ऐसी खबर आ रही है कि, जया बच्चन को इस उम्र में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। और, अभिषेक-श्वेता की मां के शरीर के एक अहम हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है।

दरअसल, जैसा कि, हम आपको पहले ही एक रिपोर्ट में बता चुके हैं कि, इस समय जया का नाम उनके एक इंटरव्यू की वजह से मीडिया हेडलाइन्स का हिस्सा बना हुआ है। आखिर, एक हालिया बातचीत में उन्होंने, ‘शादी को ऑउटडेटेड कहने से लेकर’, ‘नातिन नव्या नवेली नंदा के शादी न करने की इच्छा’ और ‘पैपराजी के लोगों पर सवाल’ खड़े करने तक पर बात की। इसकी वजह से उनकी आलोचना भी खूब हुई।

अब, इसी बीच, इसी इंटरव्यू में जया ने ये भी खुलासा किया है कि, उन्हें सुनने में दिक्कत होने लगी है और एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई है। एक्ट्रेस ने बताया कि ”संसद में बोलने की वजह से उनकी सुनने की क्षमता कम हो गई है”। जया ने कहा-‘मुझे थोड़ा सुनाई कम देता है, क्योंकि संसद में इतना चिल्लाना और सुनना पड़ता है। हालांकि शुक्र है मेरा दिमाग नहीं खराब हुआ, लेकिन सुनने की शक्ति थोड़ी कम जरूर हो गई है”।

अब, जया के मुताबिक तो, उनके कान ने काम करना थोड़ा बंद कर दिया है। लेकिन, देखा जाए तो, वो जिस उम्र में हैं..उसमें ऐसी समस्यांए होना आम बात है। हालांकि, 77 साल की होने के बावजूद वो खुद की फिटनेस और सेहत का खास ख्याल रखती हैं। दूसरी ओर, जया संसद में अपनी बात बेबाकी अंदाज से रखती हैं और किसी भी मुद्दे पर बोलने से पीछे नहीं हटती हैं। वो संसद में सीरियस इशूज पर अपनी राय रखती है। साल 2004 से वो राजनीति की दुनिया में लगातार एक्टिव हैं।

यहाँ बात जया की करें तो, एक्ट्रेस का जन्म 09 अप्रैल 1948 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ। वो बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं। जया बच्चन ने महज 15 साल की उम्र में एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी। उन्होंने पुणे में ”फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया” (एफटीआई) ज्वाइन किया। वहां गोल्ड मेडल के साथ वो पास हुईं। फिर सबसे पहले, उन्होंने डायरेक्टर सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म ‘महानगर’ (1963) में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल प्ले किया। उन्होंने इसके बाद दो और बंगाली फिल्में कीं। फिर, फिल्म ‘गुड्डी’ से बॉलीवुड में एंट्री ली। इस फिल्म ने उन्हें “गुड्डी” के नाम से पॉपुलर कर दिया।

इसके बाद, उन्होंने “उपहार”, “कोशिश”, “कोरा कागज़”, “जंजीर”, “अभिमान”, “चुपके चुपके”, “मिली” और “शोले” जैसी फिल्मों में काम किया। अपने दौर में वो टॉप की एक्ट्रेस थीं। बात, जया की निजी ज़िंदगी की करें तो, वो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की बीवी हैं। इस कपल की शादी को 52 साल हो गए हैं। दोनों की पहली मुलाकात ऋषिकेश मुखर्जी की साल 1971 में आई फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म से जया ने अपना डेब्यू किया था। तब वो जया भादुड़ी हुआ करती थीं।

हालांकि, यह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की ऑफिशियली पहली मुलाकात नहीं थी। बिग बी से जया की पहली बार ‘इंडियन फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट’ में हुई थीं। दरअसल, जब जया वहां पढ़ाई कर रही थीं, तब अमिताभ भी अपने करियर में धक्के खा रहे थे। बिग बी की 12 फिल्में लगातार फ्लॉप हो चुकी थीं। कहा जाता है कि, जब जया ने अमिताभ को देखा, तो पहली ही नजर में उन्हें दिल दे बैठीं थी। अमिताभ को अपने सामने देख वह बस उन्हें देखती ही रह गईं। जया को अमिताभ इतने पसंद थे कि वो अमिताभ के लिए अपनी सहेलियों से भी लड़ जाती थीं।

वहीं, फिल्म ‘एक नजर’ के दौरान अमिताभ-जया को एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास हुआ था। ऐसी खबरें थीं कि फिल्म ‘बावर्ची’ के सेट पर अक्सर अमिताभ बच्चन जया से मिलने के लिए जाते थे। फिर, दोनों की जिंदगी में टर्न तब आया, जब फिल्म ‘जंजीर’ के दौरान दोस्तों ने शर्त रखी कि अगर फिल्म हिट हो गई, तो वो घूमने के लिए लंदन जाएंगे।

लेकिन, अमिताभ के पेरेंट्स ने लंदन ट्रिप के आईडिया को रिजेक्ट कर दिया। उनका कहना था कि, वो किसी लड़की के साथ लंदन तब तक नहीं जा सकते जब तक वो उससे शादी नहीं कर लेते। बस फिर क्या था? अमिताभ बच्चन ने अपने पेरेंट्स की बात मानते हुए जया से शादी के लिए ‘हां’ कर दी।

उन्होंने जया को शादी के लिए प्रपोज किया और जया ने भी ‘हां’ कर दी थी। अमिताभ ने जया के पेरेंट्स से भी बात की और अप्रूवल लिया और कुछ ही दिनों में उनकी शादी की डेट फिक्स हो गई। उन्होंने 3 जून 1973 में शादी कर ली और उसी दिन वो लंदन चले गए थे। अमिताभ और जया की शादी एक सीक्रेट सेरेमनी में हुई थी। उनकी शादी में सिर्फ फैमिली और फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। अमिताभ और जया दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। उनके बेटे का नाम अभिषेक बच्चन है और बेटी का नाम श्वेता बच्चन है।

वहीं, आइकोनिक फिल्म ‘शोले’ के दौरान जया मां बनने वाली थीं। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद जया ने श्वेता को जन्म दिया। उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म की शूटिंग की। हालांकि, मां बनने के बाद जया बच्चन फिल्मों से दूर हो गईं। फिल्मों से दूर रहने का फैसला बच्चन परिवार का था। साल 1981 में जया बच्चन ने अमिताभ और रेखा के साथ ‘सिलसिला’ फिल्म की। इस फिल्म के बाद जया ने एक्टिंग से दूरी बना ली।

जया-अमिताभ की शादी में तब एक तूफ़ान आया, जब अमिताभ का नाम ‘उमराव जान’ उर्फ़ एक्ट्रेस रेखा से जुड़ा। दरअसल, ‘दो अनजाने’ फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा अमिताभ को पसंद करने लगीं थीं। सेट पर मौजूद लोग भी ये समझ चुके थे। नतीजा ये रहा कि, एक फिल्म मैगजीन ने भी उस समय इस मुद्दे पर बढ़ चढ़कर छापा। ऐसा लिखा गया कि कलकत्ता में शूटिंग के दौरान दोनों काफी समय साथ बिताते हैं। इस फिल्म के बाद दोनों को ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में साथ कास्ट किया गया। रेखा-अमिताभ के अफेयर खबरें बढ़ने लगीं तो इससे अमिताभ बच्चन और जया के रिश्ते पर भी असर पड़ा।

फ़िर, दोनों की नजदीकियों को देखते हुए, जया ने बड़ा कदम उठाया। ऐसा कहा जाता है कि, जया बच्चन ने अपने घर पर रेखा को लंच पर बुलाया था। उस वक्त अमिताभ बच्चन घर में नहीं थे। रेखा को अच्छे से खाना खिलाया गया, वहां दोनों की बहुत सारी गपशप हुई और गपशप करने के बाद, जब आखिर में जाने का समय आया तो जया बच्चन ने रेखा से कहा कि, ”अमिताभ मेरा था, मेरा है, और मेरा ही रहेगा”।

जया की दी गई इस हिदायत के बाद अमिताभ और रेखा के बीच दूरियाँ आनी शुरू हो गई थीं। फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो, आखिरी बार उन्हें 2023 की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। फ़िल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह भी नज़र आए थे।

Related Articles

Back to top button