Sunny Deol भाई Bobby संग पहुंचे हरिद्वार, चुप-चाप बहाई Dharmendra की अस्थियां। Hema को नहीं बुलाया
89 साल की उम्र में उनका निधन उन्हीं के जुहू स्थित बंगले पर हुआ। जिसके बाद उनके बेटों सनी और बॉबी देओल ने बेहद चुप-चाप और शांतिपूर्ण तरीके से ही दिवंगत पिता का अंतिम संस्कार कर दिया। मीडिया और फैन्स को उनके दाह संस्कार से पूरी तरह दूर रखा गया।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ उर्फ़ लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र के निधन से देओल परिवार के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। 24 नवंबर के दिन धर्मेंद्र इस दुनिया को छोड़कर चले गए।
89 साल की उम्र में उनका निधन उन्हीं के जुहू स्थित बंगले पर हुआ। जिसके बाद उनके बेटों सनी और बॉबी देओल ने बेहद चुप-चाप और शांतिपूर्ण तरीके से ही दिवंगत पिता का अंतिम संस्कार कर दिया। मीडिया और फैन्स को उनके दाह संस्कार से पूरी तरह दूर रखा गया। ही-मैन के चाहने वालों को उनके अंतिम दर्शन तक नहीं हो पाए। इसपर फैन्स निराश हुए तो, कुछ लोगों ने खूब बवाल भी काटा था। तो अब, दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र की अस्थियों को भी चुप-चाप ही विसर्जित कर दिया गया है। जी हां, सामने आई जानकारी के मुताबिक, एक्टर के दोनों बेटों ने उनकी अस्थियों को बहा दिया है..वो भी प्राइवेट तरीके से।
दरअसल, सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है। जिसके मुताबिक, ”एक्टर का अस्थि विसर्जन उनके निधन के 9 दिन बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में किया गया है। धर्मेंद्र के दोनों बेटे, सनी देओल और बॉबी देओल सहित पूरा परिवार एक दिन पहले ही हरिद्वार पहुंच चुका था। सभी सदस्य ‘पीलीभीत हाऊस होटल ताज’ में ठहरे थे और मीडिया से दूरी बनाई थी। जानकारी है कि, इस होटल में प्राइवेट घाट भी है, जहां पर सनी-बॉबी ने दिवंगत पिता की अस्थियों को विसर्जित किया है। इस पूरे कार्यक्रम से मीडिया को दूर ही रखा गया।”
बता दें कि, शुरुआत में धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जन की तारीख 2 दिसंबर (मंगलवार) तय की गई थी लेकिन फिर, इसे 3 दिसंबर (बुधवार) कर दिया गया। देओल परिवार की मौजूदगी में कर्मकांड को सम्पन्न किया गया। मीडिया से दूरी बनाये रखने के साथ-साथ ऐसी भी चर्चा है कि, अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम से धर्मेंद्र के दूसरे परिवार को भी दूर रखा गया। हेमा मालिनी, ईशा देओल और अहाना देओल पिता के अस्थि विसर्जन से दूर रहीं। उनके हरिद्वार पहुंचने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
तो, इस खबर के सामने आने के बाद फैन्स बेहद दुखी हैं। आखिर, जहां पहले धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार को पूरी तरह से निजी रखा गया..और, फैन्स को उनके अंतिम दर्शन से दूर रखा गया। तो, अब अस्थि विसर्जन की भी कोई जानकारी मीडिया-फैन्स को नहीं लगी। जिससे उनके चाहने वालों के मन को काफी ठेस पहुंची है। लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि, देओल परिवार आखिर क्यों इस तरह की बेरुखी क्यों ‘ही-मैन’ के चाहने वालों के साथ कर रहे हैं..?
बात, धर्मेंद्र की करें तो, लंबे समय से एक्टर बीमार चल रहे थे। अक्टूबर के महीने के आखिर में उन्हें स्वास्थ्य समस्यांए होने लगी थीं। जिसके बाद, नवंबर के महीने में उन्हें ‘ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल’ में एडमिट कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी, फिर सेहत खराब होने के चलते वो ICU में वेंटीलेटर पर भी रहे थे। इसी बीच, मीडिया में उनके निधन की अफवाहें भी सामने आई थी। जिसे उनकी दूसरी बीवी हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल ने कड़े शब्दों में नकारा भी था।
जिसके बाद, धर्मेंद्र का इलाज घर पर रखने का फैसला लिया गया। ये उनकी पहली बीवी प्रकाश कौर की इच्छा के तहत किया गया। कुछ दिनों तक वो ठीक भी रहे, लेकिन फिर उनकी तबियत लगातार खराब होती चली गई। और, आख़िरकार 24 नवंबर सोमवार के दिन वो ज़िंदगी की जंग हार गए और उनका निधन हो गया। 89 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। वो दुनिया को उस वक़्त अलविदा कहकर गए..जब उनके 90वें जन्मदिन में कुछ ही दिनों का वक़्त बचा था। 8 दिसंबर को धर्मेंद्र पूरे 90 साल के होने वाले थे। लेकिन, इससे पहले ही वो हमेशा के लिए सबसे दूर चले गए।
धर्मेंद्र की खराब तबियत के समय फैन्स उनके 90th बर्थडे को शानदार अंदाज़ में मनाने की तैयारियां कर रहा था। चर्चा थी कि, ही-मैन के ठीक होते ही उनके जन्मदिन का जश्न मनाया जायेगा। लेकिन, ऐसा मुमकिन नहीं हो सका। बता दें कि, धर्मेंद्र की सेहत आखिरी दिनों में बेहद खराब हो गई थी। जिसका जिक्र हाल ही में, उनकी दूसरी बीवी हेमा मालिनी ने किया था। धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने बताया कि, ”ज़िंदगी के अंतिम दिनों में एक्टर की हालत बेहद दर्दनाक हो गई थी और वह कभी नहीं चाहते थे कि लोग उन्हें इस रूप में देखें।”
हेमा मालिनी की मानें तो, ”धर्मेंद्र हमेशा एक गरिमामय और सम्मानपूर्ण विदाई चाहते थे। इसी वजह से परिवार ने अंतिम संस्कार को सीमित दायरे में रखा। हेमा मालिनी ने साफ कहा कि एक्टर का अंतिम संस्कार को लेकर सारे फैसले उनके परिवार ने तय किए थे।”
अब, धर्मेंद्र तो इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं। और, परिवार-फैन्स के पास सिर्फ उनकी यादें ही बची हैं। हां लेकिन, एक आखिरी बार उनके चाहने वाले उन्हें स्क्रीन पर जरूर देख पाएंगे। जहां, धर्मेंद्र को आखिरी बार साल 2024 में शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। तो, निधन से पहले एक्टर ने अपनी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग भी पूरी कर ली थी जिसमें वह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और फेमस एक्टर जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। धर्मेंद्र की ये आखिरी फिल्म आगामी 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस इसी फिल्म में उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।


