एसटीएफ के खिलाफ लोकायुक्त से अमिताभ ठाकुर ने की शिकायत
- आजाद अधिकार सेना ने कई लोगों के फोन टैपिंग करवाने का लगाया आरोप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने एसटीएफ द्वारा अवैध फोन टैपिंग किए जाने के संबंध में लोकायुक्त, उत्तर प्रदेश के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के फोन की नियमानुसार टैपिंग इंडियन टेलीग्राफ एक्ट की धारा 5 और टेलीग्राफ रूल 419ए के तहत की जाती है। उन्होंने कहा कि प्राप्त विश्वस्त जानकारी के अनुसार एडीजी, एसटीएफ अमिताभ यश के अधीन एसटीएफ द्वारा एक लंबे समय से भारी संख्या में तमाम लोगों की अवैध फोन टैपिंग की जा रही है, इसमें उनका फोन भी शामिल है।
उन्होंने कई बार शिकायत की किंतु हर शिकायत एसटीएफ को ही जांच के लिए भेजी गई, जिन्होंने निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। अमिताभ ने कहा कि अत्यंत गंभीर मामला है जिसमें गहन तकनीकी जानकारी वाले अधिकारियों की जांच से ही सत्यता सामने आ सकती है। अत: उन्होंने लोकायुक्त से तकनीकी रूप से सक्षम अधिकारियों द्वारा इसकी जांच कराए जाने की मांग की है।