जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। उधमपुर जिले के डुडु-बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक एक जवान के शहीद होने की पुष्टि हुआ है। इससे पहले, सेना ने बारामूला में दो आतंकवादियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और आईईडी यानी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद किए गए है। इन कार्रवाइयों से साफ है कि सुरक्षाबलों आतंकवादियों के खिलाफ पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई कर रहे हैं।

जम्मू पुलिस की माने तो उधमपुर के डुडु-बसंतगढ़ इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसमें एक जवान शहीद हो गया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना पर आतंकियों ने गोलियां चला दीं, जिसके जवाब में सेना की तरफ से भी लगातार फायरिंग हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि यहां सेना ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है. चारों तरफ से सेन आतंकियों को निशाना बनाए हुए है.

इस मुठभेड़ में रूक-रूक कर दोनों तरफ से गोलियों की आवाज आ रही है. घटनास्थल पर भारी फोर्स मौजूद है. इसके साथ ही पुलिस के कई जवान भी सेना के साथ हैं. पहलगाम हमले के बाद से ही भारतीय सेना अलर्ट मोड पर काम कर रही है. यही कारण है कि बीते 24 घंटों में सेना की ये दूसरी कार्रवाई है. सेना के सूत्रों की माने तो इस समय घाटी में 100 से ज्यादा आतंकी एक्टिव हैं.

एक्शन मोड में सेना
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सेना ने मोर्चा संभाल रखा है. बुधवार (23 अप्रैल ) को सुरक्षाबलों को बारामूला में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षाबलों ने यहां नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर करते हुए 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो एके सीरीज राइफलें, चीनी पिस्टल और 10 किलोग्राम आईईडी के साथ अन्य सामग्री बरामद की. खबर है ये आतंकी घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही सेना के जवानों ने इन्हें मार गिराया.

Related Articles

Back to top button