एंकर को डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी, न्यूज चैनल को चुकाने होंगे 127 करोड़ रुपए

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मानहानि मामले में एबीसी न्यूज को उन्हें 15 मिलियन डॉलर (लगभग 127.5 करोड़ रुपए) का भुगतान करना होगा। डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक एंकर की टिप्पणी उसके पूरे न्यूज चैनल को भारी पड़ गई है। जानकारी के मुताबिक एबीसी मीडिया ग्रुप अब डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से किए गए मानहानि के मामले को निपटाने के लिए 1.5 करोड़ डॉलर (करीब 127 करोड़ रुपये में) मामले को निपटाने के लिए तैयार हो गया है।  इतना ही नहीं एबीसी न्यूज को पैसे के अलावा ‘खेद’ प्रकट करते हुए एक बयान भी प्रकाशित करना होगा। समझौते की शर्तों के तहत, एबीसी न्यूज यह पैसा ट्रंप के लिए’राष्ट्रपति फाउंडेशन’ और संग्रहालय को समर्पित एक फंड में दान करेगा।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एबीसी न्यूज के स्टार एंकर जॉर्ज स्टेफनोपॉलिस ने 10 मार्च 2024 को एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ट्रंप ‘रेप के जिम्मेदार’ पाए गए हैं। उन्होंने कहा था कि ट्रम्प को राइटर ई. जीन कैरोल के साथ बलात्कार के लिए ‘नागरिक रूप से’ उत्तरदायी पाया गया था।

कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, यह मामला एबीसी न्यूज के एंकर जॉर्ज स्टेफानोपॉलस के एक कार्यक्रम के दौरान की गई टिप्पणी से उभरा था। जॉर्ज ने मार्च में अमेरिकी सांसद नैन्सी मेस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ट्रंप ‘दुष्कर्म के मामले में आरोपी’ हैं। इसे लेकर ट्रंप अदालत पहुंच गए थे।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सूत्रों के मुताबिक, वह ट्रंप के लिए बने फाउंडेशन और म्यूजियम फंड  में दान के तौर पर 1.5 करोड़ डॉलर की राशि देगा।
  • संस्थान ने कहा कि उसके एंकर स्टेफानोपॉलस मामले में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे और अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताएंगे।
  • इसके अलावा ब्रॉडकास्टर केस लड़ने की फीस के तौर पर 10 लाख डॉलर (8.48 करोड़ रुपये) और चुकाएगा।

Related Articles

Back to top button