आंध्र प्रदेश रेल हादसा: 14 की मौत-50 घायल, बचाव कार्य जारी, 45 ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में कंटाकपल्ले और अलमांडा रेलवे स्टेशनों के बीच दो यात्री ट्रेनें रविवार रात को टकरा गईं. विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 14 यात्रियों की मौत हुई है और 50 के करीब लोग घायल हैं. रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने खुलासा किया है कि जिस ट्रेन से टक्कर हुई उसका ड्राइवर सिग्नल मिस कर गया था. ट्रेन रेड सिग्नल पार कर आगे बढ़ गई, जिसके कारण धीमी गति से चल रही लोकल ट्रेन के साथ उसकी पीछे से टक्कर हो गई. हादसे के बाद उस रूट की 45 ट्रेनें रद्द की गई हैं. ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने बताया कि अभी बचाव कार्य जारी है. आशा है कि आज शाम तक राहत बचाव कार्य पूरा कर लिया जाएगा. 45 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिसमें से 41 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है और 4 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. दुर्भाग्य से अब तक इस दुर्घटना में 14 मौतें दर्ज की गई हैं और 50 से अधिक लोग घायल हैं, जिसमें से 29 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है बाकि को छुट्टी दे दी गई है.

 

Related Articles

Back to top button