अखिलेश और जयंत के गठबंधन में 29 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया

Also announced the names of 29 candidates in the alliance of Akhilesh and Jayant.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश और जयंत के गठबंधन में  29 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट शेयर कर दी है। राष्ट्रीय लोक दल के ट्विटर हैंडल से शेयर करे ट्वीट पर नजर डालें तो यहां लिखा गया कि ‘राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन, उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन।युवा, किसान के विकास का मंत्र, आ रहे हैं अखिलेश और जयन्त.’ इसी के साथ ही 94 कैंडिडेट के नामों का भी ऐलान कर दिया गया।

यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश की समाजवादी पार्टी और जयंत सिंह की राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन में 29 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट शेयर कर दी है। समाजवादी पार्टी ने भी ट्विटर हैंडल से शेयर किया।

आपको बता दें यूपी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इस बार कोरोना के चलते किसी भी प्रकार की रैली और जनसभा पर रोक लगी हुई है, ऐसे में वर्चुअली ही नेता, जनता से संवाद कर सकेंगे। गुरुवार को जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गठबंधन में 29 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट शेयर कर दी गयी है तो वहीं इससे पहले कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट शेयर कर दी है।

RLD की पहली लिस्ट जारी 19 सीटों पर RLD के उम्मीदवार लड़ेंगे, 10 सीट पर सपा के उम्मीदवार 

कैराना- नाहिद हसन, समाजवादी पार्टी
शामीली- प्रसन्न चौधरी, आरएलडी
चरथावल- पंकज मलिक, समाजवादी पार्टी
पुरकाजी- अनिल कुमार, आरएलडी
खतौली- राजपाल सैनी, आरएलडी
नहटौर- मुंशी राम, आरएलडी
किठौर- शाहिद मंज़ूर, सपा
मेरठ- रफ़ीक अंसारी, सपा
बागपत-अहमद हमीद, आरएलडी
लोनी- मदन भैया, आरएलडी
साहिबाबाद- अमरपाल शर्मा, सपा
मोदीनगर-सुदेश शर्मा, आरएलडी
धौलाना- असलम चौधरी, सपा
हापुड़- गजरात सिंह, आरएलडी
जेवर-अवतार सिंह भड़ाना, आरएलडी
बुलंदशहर- हाजी यूनुस, आरएलडी
स्याना-दिलनवाज खान, आरएलडी
खैर-भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, आरएलडी
कोल- सलमान सईद, सपा
अलीगढ़- ज़फ़र आलम, सपा
सादाबाद- प्रदीप चौधरी, आरएलडी
छाता- तेजपाल सिंह, आरएलडी
गोवर्धन-प्रीतम सिंह, आरएलडी
आगरा कैंट- कुंवर सिंह वकील, सपा
आगरा देहात- महेश जाटव, आरएलडी
फतेहपुर सीकरी-ब्रिजेश चाहर, आरएलडी
खैरागढ़-रौतान सिंह, आरएलडी
बाह- मधुसूदन शर्मा, सपा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button