1000 करोड़ की SSMB29 से एक और एक्टर ने किया किनारा, राजामौली की फिल्म को क्यों कहा ‘ना’?
एस.एस राजामौली अपने काम के लिए जाने जाते हैं. ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’, RRR समेत हर फिल्म में एक लेवल ऊपर का काम किया है. यही वजह है कि उनकी अगली पिक्चर से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः निर्देशक एस.एस. राजामौली का नाम आज भारतीय सिनेमा में गुणवत्ता, भव्यता और विश्वस्तरीय फिल्म निर्माण के लिए जाना जाता है। बाहुबली बाहुबली 2 और RRR जैसी मेगाब्लॅाकबस्टर फिल्मों के बाद अब राजामौली अपनी अगली बड़ी फिल्म SSMB29 पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म फिलहाल टैंटेटिव टाइटल के नाम से चर्चा में है। SSMB29 भारत की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है, जिसका बजट 1000 करोड़ रूपए से ज्यादा बताया जा रहा है। इस फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर पर फैन्स की नजर बनी हुई है।
एस.एस राजामौली अपने काम के लिए जाने जाते हैं. ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’, RRR समेत हर फिल्म में एक लेवल ऊपर का काम किया है. यही वजह है कि उनकी अगली पिक्चर से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. लंबे वक्त से वो SSMB29 पर काम कर रहे हैं. यह फिल्म का टैंटेटिव टाइटल है. इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है, जिसका बजट 1000 करोड़ से ज्यादा है. यूं तो फिल्म से कई स्टार्स की जुड़ने की खबर है. पर एक और एक्टर ने इस पिक्चर को ठुकरा दिया है. क्या है वजह, जानिए?
बीते दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी. जिससे पता लगा था कि नाना पाटेकर को भी SSMB29 में एक रोल ऑफर हुआ था. खुद राजामौली ही उन्हें स्क्रिप्ट सुनाने उनके फार्म हाउस पहुंचे थे. पर बात नहीं बनी. नाना पाटेकर को महेश बाबू के पिता का रोल करना था, पर वो इसे मना कर चुके हैं. अब उनके बाद एक और एक्टर ने बड़ी फिल्म के लिए न कहा है.
किसने ठुकराई 1000 करोड़ी फिल्म?
हाल ही में 123 तेलुगु डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि नेशनल अवॉर्ड विनिंग कॉलीवुड स्टार Chiyaan Vikram को फिल्म में एक रोल ऑफर हुआ था. उन्हें फिल्म में अहम किरदार निभाना था. पर एक्टर ने प्यार से राजामौली को फिल्म के लिए न कह दिया है. दरअसल वो करियर के इस प्वाइंट पर नेगेटिव रोल नहीं करना चाहते हैं. और फिल्म में उन्हें जो रोल ऑफर हुआ था, वो नेगेटिव ही था. हालांकि, उस रोल के लिए अब दूसरे एक्टर की तलाश की जा रही है. यहां तक कहा जा रहा है कि आर माधवन को वही रोल मिला है.
हालांकि, मेकर्स की तरफ से अबतक कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है. पर माधवन की एंट्री कंफर्म होने के बाद पता लग जाएगा. दरअसल Chiyaan Vikram इंडियन सिनेमा के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. यूं तो करियर में कई फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. पर उनके खाते में इस वक्त तमिल की कई फिल्में शामिल हैं. जल्द ही फिल्म का अगला शेड्यूल हैदराबाद में शुरू होने वाला है.
कब होगा फिल्म का ऐलान?
राजामौली नहीं चाहते कि फिल्म का एक भी सीन लीक हो, जिसके चलते एग्रीमेंट साइन करवाया गया है. पिक्चर का छिपाकर शूट किया जा रहा है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री भी हो चुकी है. इस मैसिव बजट की फिल्म को KL Narayana प्रोड्यूस कर रहे हैं.