मोदी सरकार पर पप्पू यादव का हमला: बोले- “11 बार ट्रंप बोले, सीजफायर कराया, पर सरकार चुप रही”
पप्पू यादव ने बीजेपी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 बार कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैंने सीजफायर कराया है. इन्होंने इसका एक बार भी जवाब नहीं दिया.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का सोमवार को एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद अब बिहार के कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भी मोदी सरकार के कार्यकाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियां झूठ के आधार पर हैं.
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल के 11 वर्ष पूरे होने पर कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 बार कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैंने सीजफायर कराया है, अन्यथा परमाणु युद्ध हो जाता. इन्होंने इसका एक बार भी जवाब नहीं दिया कि यह सही है या गलत. शिक्षा और स्वास्थ्य पर कोई चर्चा नहीं हो रही है.”
https://twitter.com/AHindinews/status/1931947465483137151
इससे पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने भारतीय लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने को गंभीर नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस ने हर संवैधानिक संस्था को कमजोर किया है और उनकी स्वायत्तता पर हमला किया है, चाहे वो जनमत चुराना हो और पिछले दरवाजे से सरकारें गिराना हो, या जबरन एक पार्टी की तानाशाही थोपना हो. इस दौरान राज्यों के अधिकारों की अनदेखी की गई है और संघीय ढांचे को कमजोर किया गया है.
बीजेपी करेगी विशेष जनसंपर्क अभियान
वहीं मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर पार्टी 9 जून से ‘संकल्प से सिद्धि तक’ नाम से विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता इस जनसंपर्क अभियान के तहत मोदी सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच लेकर जाएंगे. यह अभियान देशव्यापी होगा और मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ ही कांग्रेस सरकार की विफलताओं भी घर-घर पहुंचकर बताने की योजना बीजेपी ने बनाई है. इसके लिए पार्टी के अलग-अलग प्रकोष्ठ, मोर्चा को भी खास जिम्मेदारी दी गई है.


