यूपी पुलिस का एक और शर्मसार करने वाला कारनामा

पहले लॉकअप में पिटाई की पानी मांगा तो पिला दी एसिड

परिजनों ने युवक को गंभीर हालात में अस्पताल में कराया एडमिट
गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सीओ से मिलकर की कार्रवाई की मांग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अमरोहा। अभी लखनऊ में पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अमरोहा में पुलिस की करतूत सामने आई है। थाना सैदनगली में हवालात में बंद युवक को पुलिस वालों ने पानी मांगने पर एसिड पिला दिया गया। इतना ही आरोप यह भी है कि इससे पहले युवक से मारपीट भी की गई। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
अब एसिड पिलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, 14 अक्टूबर की रात थाना सैद नगली के बाहर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो रही थी, इसी दौरान संभल जिले के ग्राम पनसुखा मिलक निवासी धर्मेंद्र सिंह ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस उसे पडक़र थाने ले आई। धर्मेंद्र के परिवार का आरोप है कि उसकी सफाई के बावजूद पुलिस ने एक नहीं सुनी।

धर्मेंद्र की हालत नाजुक

भाई पुष्पेंद्र ने बताया कि हवालात में बंद धर्मेंद्र ने जब पानी मांगा तो नशे में धुत्त पुुलिसकर्मियों ने उसे एसिड पिला दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। हालत बिगडऩे पर उसे पहले सैद नगली में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया और बाद में मेरठ रेफर किया गया। जहां डॉक्टर ने बताया कि उसकी आंते कई जगह से कट चुकी हैं और उसे घर ले जाने की सलाह दी। तब से धर्मेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है।

सीओ ने दिया कार्रवाई का भरोसा

इसके बाद धर्मेंद्र के परिजन और कई ग्रामीण सीओ से मिले और पूरी घटना की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने निर्दयता दिखाई है और उन्हें इसके लिए कड़ी सजा दी जानी चाहिए। इस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

पीएम मोदी की नीतियों से सिर्फ बड़े कारोबारियों को फायदा: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महसचिव ने कहा-वायनाड की जनता समझदार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को वायनाड के एंगपुझा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वायनाड के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोगों का इतिहास बहुत समृद्ध है, आपने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।
प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में हमने लोगों के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा देखी है। मोदी की नीतियों से सिर्फ बड़े कारोबारी मित्रों को फायदा होता है, आम नागरिकों को नहीं। किसानों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है, जिन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का वादा किया गया था, लेकिन उन्हें कभी नहीं मिला। देश भर में आदिवासी लोगों पर हमले हो रहे हैं, उनकी जमीनें बड़े व्यापारियों को सौंप दी जा रही हैं। बेरोजगारी चरम पर है और वादों के बावजूद मेडिकल कॉलेज का कोई नामोनिशान नहीं है। जीएसटी व्यवस्था भी छोटे व्यवसायों को नुकसान पहुंचा रही है।
प्रियंका ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं वायनाड के इतिहास को अच्छी तरह जानती हूं। वायनाड के लोग हमेशा सही के लिए खड़े रहे हैं। आपका इतिहास बहुत समृद्ध है, आपने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और लगातार भाई-बहनों की तरह सद्भाव से रहते आए हैं। यह सभी धर्मों के गुरुओं की शिक्षाओं और हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को निर्देशित करने वाले मूल्यों को दर्शाता है।
उन्होंने आगे कहा, जब भारत को स्वतंत्रता मिली तो यह प्रेम, सत्य, समानता, न्याय और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों पर आधारित था, जो हमारे संविधान की नींव है। दशकों बाद भी हमारी लड़ाई इन मूल्यों को बनाए रखने के लिए जारी है। प्रियंका ने एक दिन पहले मीनांगडी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, आप जानते हैं कि हम किस दौर में जी रहे हैं। केंद्र में भाजपा की सरकार है, जहां भय, अविश्वास और क्रोध विभिन्न समुदायों के बीच फैला हुआ है। आपने अल्पसंख्यकों पर हमले देखे हैं, मणिपुर में क्या हुआ? आपने बार-बार देखा है कि कैसे यह सरकार एकजुट, योजनाबद्ध तरीके से नफरत और गुस्से को फैलाती है। हमारे संविधान के मूल्यों को लगातार तोड़ा जा रहा है।

पटेल जयंती: रन फॉर यूनिटी में दौड़ा लखनऊ

सीएम योगी ने सभी को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की दिलाई शपथ
स्वस्थ समाज का निर्माण ही राष्ट्र को बनाता है मजबूत : योगी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएम योगी ने सरदार पटेल को नमन कर देश के प्रति उनके समर्पण को याद किया।
पांच कालीदास मार्ग से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आयोजित इस दौड़ में सैकड़ों युवाओं, बच्चों और आम नागरिकों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने धनतेरस, दीपावली और छठ के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर उनके महान योगदान को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के सशक्तिकरण में स्वास्थ्य की अहमियत पर जोर दिया। कहा कि आरोग्यता समाज के विकास की पहली शर्त है। स्वस्थ समाज का निर्माण ही राष्ट्र को मजबूत बनाता है। इस अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी का आयोजन न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है, बल्कि सरदार पटेल के एकजुट भारत के सपने को भी बल प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने भारत की आजादी और आज के भारत की अखंडता में सरदार पटेल के महान योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ब्रिटिश सत्ता के षड्यंत्र को बेनकाब करके 563 से अधिक रियासतों को भारत गणराज्य में मिलाया। जूनागढ़ के नवाब से लेकर हैदराबाद के निजाम तक सभी को उन्होंने भारतीय एकता के महत्व को समझने पर विवश किया। सरदार पटेल ने अखंड भारत का जो स्वरूप हमें दिया, वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और मजबूत हो रहा है।

धनतेरस की धूम

लखनऊ (4पीएम न्यूज़ नेटवर्क)। दीपावली से दो दिन पहले आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग खरीदारी के लिए सुबह से ही सजावटी सामान खरीदना शुरू कर दिये हैं। पटाखा कारोबार आज से ही रंगत में आ जायेगा। गहने की दुकानों पर भी लोगों की चहल-पहल देखी जा रही है। लोगों पर महंगाई का असर भी अबकी बार दीपावली पर देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि महंगाई बहुत हो गई है, लेकिन दीपावली तो मनानी ही है। इस बीच लोग बाजार में स्वदेशी सामानों को तवज्जो दे रहे हैं। साथ ही लोगों से स्वदेशी सामान ही खरीदने की अपील कर रहे हैं। बात राजधानी लखनऊ की करें तो यहां के बाजार भी सज चुके हैं। लोगों की पसंद को देखते हुए दुकानदारों ने भी स्वदेशी सामान का पूरा स्टॉक रखा है।

 

 

Related Articles

Back to top button