03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 राजधानी दिल्ली में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, मनोहर लाल खट्टर, नित्यानंद राय और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित ‘एकता दौड़’ कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार है।

2 झारखंड चुनाव से पहले प्रदेश का सियासी पारा हाई चल रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल के प्रतिपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने झारखंड के जामताड़ा से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘जहां-जहां यूपीए गठबंधन की सरकार है, वहां-वहां धर्म की राजनीति करके तुष्टीकरण किया जा रहा है. उसी प्रकार झारखंड में भी पिछले पांच साल में इस सरकार में बांग्लादेशियों को संरक्षण दिया जा रहा है और रोहिंग्या को बसाया जा रहा है.

3 महाराष्ट्र चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। राजनीतिक दल उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं। वहीं इसी बीच शरद पवार की पार्टी एनसीपी-एसपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों की आखिरी सूची आज यानी 29 अक्टूबर को जारी कर दी. महाराष्ट्र में आज ही नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.

4 दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने राहत दी है। दिल्ली महिला आयोग में भर्ती में अनियमितता मामले में मालीवाल को 2 नवंबर से 15 नवंबर तक विदेश जाने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने एक प्रोग्राम और बहन से मुलाकात करने के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी थी।

5 मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे ये अवसर दिया। महायुति की सरकार ने ढाई साल में जिस तरह महाराष्ट्र में अपरंपार काम किया है उसी तरह मैं मुंबादेवी क्षेत्र के लोगों के लिए काम करती रहूंगी। 20 साल से मैं सामाजिक क्षेत्र में काम करती आ रही हूं। मैं मुंबादेवी क्षेत्र के लोगों की निष्ठा से सेवा करना चाहती हूं, उनकी आवाज़ बनना चाहती हूं।”

6 गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद में ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन को हरी झंडी दिखाई। यह कार्यक्रम सरदार पटेल की जयंती से पहले ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाने के लिए आयोजित किया गया था। एएमसी और अहमदाबाद जिले द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम भारत की रियासतों को एकजुट करने में पटेल की विरासत का जश्न मनाता है। पटेल ने प्रतिभागियों से सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान का सम्मान करने और 2047 तक एक विकसित भारत के लिए प्रयास करने का भी आग्रह किया।

7 कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बी.वाई. विजयेंद्र ने आंतरिक आरक्षण भ्रम को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर संशय का आरोप लगाया है और दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को संबोधित करने के बजाय राजनीतिक लाभ पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है। विजयेंद्र ने कहा, “अगर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आंतरिक आरक्षण को लेकर ईमानदार होते। अगर सिद्धारमैया कंतारा की रिपोर्ट को लेकर भी गंभीर होते तो उन्होंने बहुत पहले ही कार्रवाई कर दी होती।

8 जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने के बाद उमर अब्दुल्ला लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं। वे हर उस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं जो जम्मू-कश्मीर के भविष्य के नजरिये से महत्वपूर्ण है। इसी कड़ी में उन्होंने श्रीनगर में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का आगाज करते हुए लोगों को एकता की सपथ दिलाई।

9 पटना में मेट्रो टनल हादसे में मारे गए मजदूरों के प्रति सहानुभूति जताते हुए बीजेपी नेता नितिन नबीन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी तक जानकारी के मुताबिक मिट्टी और सामान को ढोने के लिए जो गाड़ी चलती है उसका ब्रेक फेल हो जाने से दो मजदूरों की मृत्यु हुई है, जबके चार घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। हमने डीएम पटना, मेट्रो और दिल्ली मेट्रो की टीम को निर्देश दिए हैं और जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है।

10 जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार को सेना के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में ऑपरेशन शुरू किया था जिसमें 1 आतंकी के मारे जाने की खबर है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। सेना को इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सेना का सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी है।

Related Articles

Back to top button