Anjali Arora का एक और वीडियो वायरल, Kaccha Badam गर्ल ने फिर चौंकाया!
‘सीता मैया’ बनीं कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा..सोशल मीडिया पर उनके नए लुक ने तहलका मचा दिया.. यूजर्स का पारा चढ़ चुका है और लोग कह रहे हैं

4पीएम न्यूज नेटवर्कः‘सीता मैया’ बनीं कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा..सोशल मीडिया पर उनके नए लुक ने तहलका मचा दिया.. यूजर्स का पारा चढ़ चुका है और लोग कह रहे हैं – घोर कलयुग आ गया.. जी हाँ, ‘कच्चा बादाम गर्ल’ के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा की ये पहली फिल्म है श्री रामायण कथा..फिल्म में अंजलि माता सीता का किरदार निभा रही हैं और उनका फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर वायरल होते ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
वायरल फोटो में अंजलि भगवा रंग की साड़ी, माथे पर सिंदूर और गांव के स्टाइल में पल्लू लिए नजर आ रही हैं.. हाथों में बैंगल और कानों में गोल्ड इयरिंग्स, मिनिमल मेकअप और लाल बिंदी के साथ अंजलि का ये लुक माता सीता के वनवास अवतार को दर्शा रहा है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को ये लुक पसंद नहीं आया.. कई लोग कह रहे हैं ..कोई और नहीं मिला क्या? या फिर इंस्टाग्राम की ठुमके लगाने वाली सीता मैया..यूजर्स के कमेंट्स ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि अंजलि अरोड़ा हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं।
अंजलि ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक से की थी.. उनका वायरल वीडियो ‘कच्चा बादाम’ रातोंरात हिट हो गया और उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया। इसके बाद वो कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप में कंटेस्टेंट बनकर नजर आईं और मुनव्वर फारुकी के साथ उनकी बॉन्डिंग ने दर्शकों का ध्यान खींचा। उनके इंस्टाग्राम पर अब 11 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं… और उनके वीडियो, डांस और बोल्ड अंदाज को देखकर लोग उनके फैन बन चुके हैं।
अंजलि अरोड़ा हमेशा विवादों में रही हैं.. कभी उनका MMS लीक हुआ, तो कभी सोशल मीडिया वीडियो की वजह से ट्रोल हुईं। लेकिन इस सब के बावजूद उनका परिवार हमेशा उनके साथ रहा.. पिता अश्विनी अरोड़ा, मां बबीता अरोड़ा और भाई अभिषेक अरोड़ा ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया.. अंजलि ने खुद कहा था कि उन्हें इन चीज़ों से फर्क नहीं पड़ता और वो अपने काम पर ध्यान केंद्रित करती हैं.
फिल्म श्री रामायण कथा में अंजलि के अपोजिट देव शर्मा, रजनीश दुग्गल, शील वर्मा और निर्भय वाधवा हैं.. टीजर में हनुमान जी को तपस्या करते और राम-सीता के लुक में देखा जा सकता है। अंजलि का ये पौराणिक अवतार उनके फैन्स और यूजर्स दोनों के लिए नया और चौंकाने वाला साबित हो रहा है।
‘कच्चा बादाम गर्ल’ अंजलि अब 24 साल की हो गई हैं.. उन्होंने मुंबई में अपना नया घर खरीदा है और वहां अपने रिश्तेदारों के साथ पारंपरिक शिलान्यास समारोह आयोजित किया। उनका घर आधुनिक और भव्य है, जिसमें बड़े कस्टम फ़र्नीचर, हरा-भरा बगीचा, होम थिएटर और अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं.. अंजलि ने अपने करियर और जीवनशैली में सफलता और स्टाइल दोनों का संगम दिखाया है।
अंजलि का फैशन सेंस और लाइफस्टाइल भी उनके फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र है.. गोवा और कश्मीर जैसी जगहों पर उनकी ट्रैवल फोटो और रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सफेद स्पोर्ट्स ब्रा, जॉगर पैंट, गाउन या स्लिट ड्रेस हर आउटफिट में वो स्टाइलिश और आत्मविश्वासी नजर आती हैं..इंस्टाग्राम पर उनके लाखों लाइक्स और फॉलोअर्स उनके प्रभाव को दिखाते हैं.
अंजलि अरोड़ा की जिंदगी साबित करती है कि सोशल मीडिया सेंसेशन बनना आसान नहीं है.. विवाद, आलोचना और ट्रोलिंग के बावजूद उन्होंने खुद को साबित किया है. अब अंजलि माता सीता के अवतार में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं और उनका ये नया अध्याय उनके करियर की नई ऊँचाइयों की ओर इशारा करता है.


