जासूसी के आरोप में एक और यूट्यूबर जसबीर सिंह गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा से संपर्क था

पंजाब से एक और बड़ा जासूसी मामला सामने आया है। पुलिस ने रूपनगर जिले के महलां गांव के रहने वाले यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जसबीर का नाम इससे पहले पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी जुड़ रहा है।
जान महल चैनल चलाता था आरोपी
जसबीर ‘जान महल’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। जांच में सामने आया है कि वह पाकिस्तान समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा था और उसका संपर्क PIO शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से भी था, जो एक आतंकी नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है।
बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मोहाली की स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) ने इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। जसबीर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से कई पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस में हुआ था शामिल
पता चला है कि जसबीर ने पाकिस्तान के निष्कासित उच्चायोग अधिकारी दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया था। वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से हुई थी। वह 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान भी गया था।
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने अपने मोबाइल और डिवाइसेज़ से सबूत मिटाने की कोशिश की। फिलहाल मोहाली के SSOC थाने में FIR दर्ज हो चुकी है और पुलिस इस पूरे जासूसी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button