अंसल कंपनी पर महिला से 18.97 लाख की ठगी का आरोप, 213वीं धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज

राजधानी लखनऊ में रियल एस्टेट की जानी-मानी कंपनी अंसल पर एक बार फिर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। बुधवार को हजरतगंज थाने में दर्ज हुई यह 213वीं एफआईआर है, जिसमें कंपनी पर एक महिला से प्लॉट के नाम पर 18.97 लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है।
यह शिकायत वाराणसी के भोजूबीर टैगोर टाउन की निवासी रेनू सिंह ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कई साल पहले वह अंसल कंपनी से प्लॉट खरीदने के इरादे से हजरतगंज स्थित राणा प्रताप मार्ग ऑफिस पहुंची थीं। यहां 18.97 लाख रुपये देकर एक प्लॉट बुक कराया, लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद न तो उन्हें प्लॉट का कब्जा मिला, और न ही उनकी रकम वापस की गई।
सिर्फ कागज़ों पर ही रहा प्लॉट
रेनू सिंह ने बताया कि बाद में उन्हें जानकारी मिली कि अंसल कंपनी फर्जी नक्शे बनाकर लोगों को प्लॉट का झांसा देती है, जिनमें लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की अप्रूवल दिखाने का भी झूठा दावा किया जाता है। जब उन्होंने कंपनी के मालिक प्रणव अंसल और अन्य अधिकारियों से संपर्क कर पैसे की वापसी की मांग की, तो टालमटोल शुरू हो गया।
स्थानीय थाने में सुनवाई नहीं, फिर लखनऊ में दर्ज कराई शिकायत
रेनू ने बताया कि पहले उन्होंने अपने इलाके के वाराणसी के थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, उन्होंने लखनऊ आकर हजरतगंज थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button