अपना दल ने योगी सरकार पर बोला हमला
मंत्री आशीष पटेल के मामले पर अनुप्रिया भी नाराज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने सीधा मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह से षडय़ंत्रों से मैं डरने वाला नहीं हूं। अगर हिम्मत है, तो मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया जाए। पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष के पद पर पदोन्नति का मुद्दा तुल पकडऩे लगा है। इस मुद्दे परअपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने अक्रामक रूप से पल्लवी पटेल पर हमला बोला।
अनुप्रिया ने कहा कि हम साजिशों से डरने वाले नहीं हैं। वहीं आशीष पटेल ने कहा कि मेरे खिलाफ षडय़ंत्र करने वालों में हिम्मत है तो मुझे बदनाम कराने की साजिश रचने वाले पैर के बजाए मेरे सीने में गोली मार लें । दोनों नेताओं ने कहा कि किसी कार्यकर्ता के साथ साजिश बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे। कहा कि ऐसी साजिशों का जवाब संगठन की ताकत से दिया जाएगा ।
इस्तीफा नहीं दूंगा, हिम्मत है तो मुझे बर्खास्त करें : आशीष पटेल
आशीष पटेल में पत्रकारों से कहा कि इस तरह से षडय़ंत्रों से मैं डरने वाला नहीं हूं। अगर हिम्मत है, तो मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने में पूरी ताकत लगाई जा रही है। मेरा सकारात्मक हिस्सा छुपाया जाता है, नकारात्मक दिखाया जाता है। अब लडऩा है या डरना है, मैं सरदार पटेल का बेटा हूं, लडूंगा अब डरूंगा नहीं। उन्होंने कहा मैने गलत किया है तो सीबीआई से जांच करा लिया जाए। अब मैं भी चुप नहीं बैठूंगा, ईंट का जवाब पत्थर से दूंगा, थप्पड़ खाकर चुप नहीं बैठूंगा । मेरे पास जनतंत्र है, इसलिए किसी भी तंत्र से डरने वाला नहीं हूं। इस्तीफा देने के सवाल के जवाब में आशीष ने कहा कि इस्तीफा तो डरपोक देते हैं, हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें। उन्होंने कहा कि हम पीएम की अगुवाई वाले एनडीए का हिस्सा हैं। आगे भी रहेगा। पीएम मोदी ही हमारे नेता हैं। अगर पीएम मोदी कहेंगे तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दूंगा।
उन्होंने कहा कि तमाम मंत्री रो रहे हैं, लेकिन उनकी मजबूरी है के बोल नहीं सकते, लेकिन मैं चुप रहने वाला नहीं हूं। बोले, डीपीसी की जिम्मेदारी मेरी है। गलत है तो सजा मिले, सही है तो स्पष्ट किया जाना चाहिए।
मैं किसी भी साजिश से डरने वाली नहीं : अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया ने आशीष पटेल पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि इससे वह डरने वाली नहीं हैं। इस साजिश के पीछे किसका हाथ है, सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि अपना दल के खिलाफ जो भी षड्यंत्र चल रहा है वह किसके इशारे पर चल रहा है कहां से चल रहा है कैसे चल रहा है अपना दल का एक-एक शुभचिंतक और समर्थक जानता है। जो भी षड्यंत्र करने वाली ताकत है वह कान खोल कर सुन ले कि अगर उन्हें गलतफहमी है कि इन षडयंत्रों से डर कर सामाजिक न्याय के विषय को उठाना छोड़ देगा तो ऐसा होने वाला नहीं है। अनुप्रिया ने कहा कि जब भी हम पिछड़ों और दलितों का हक मारे जाने पर सवाल उठाते हैं तो कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है। इससे उनकी पार्टी डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें षड्यंत्रों को जवाब देना आता है।
हम लोग सामाजिक न्याय की आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे। 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़ों और दलितों के साथ अन्याय हुआ तो हमने सरकार में रहकर भी यह बात उठाई थी। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि पिछड़ों के हक की आवाज उठाते रहेंगे।