प्रयागराज में अपना दल एस के नेता की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

वारदात और अपराध की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। इस बीच प्रयागराज के सोरांव इलाके में बड़े हादसे की घटना सामने आई है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: वारदात और अपराध की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। इस बीच प्रयागराज के सोरांव इलाके में बड़े हादसे की घटना सामने आई है। सोरांव में बदमाशों ने अपना दल एस के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश में पार्टी नेता इंद्रजीत पटेल की गोली मारकर हत्या की गई है। इंद्रजीत पटेल गंगापार इकाई के विधि प्रकोष्ठ में कार्यकारिणी सदस्य थे। इसके अलावा वह पेशे से वकील भी थे। वहीं इस घटना के बाद पुलिस का दावा है कि आपसी रंजिश में इंद्रजीत पटेल के पड़ोसी ने गोली मारी है।

इस मामले में पुलिस के सूत्रों दावा है कि उसके पड़ोस के ही सर्वेश पटेल ने गोली मारकर हत्या की है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सर्वेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी सर्वेश पटेल के पास से दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आशंका है कि इस वारदात के पीछे कोई पुरानी रंजिश है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों के बीच काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा था। इस विवाद के चलते आरोपी सर्वेश ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

आरोपी ने घात लगाकर वारदात को दिया अंजाम

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने घात लगाकर वारदात को अंजाम दिया है। गोली इंद्रजीत पटेल के सिर में लगी है। इसकी वजह से गोली लगते ही इंद्रजीत पटेल जमीन पर गिर पड़े और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो देसी पिस्टल बरामद किए हैं। आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है। वहीं इस हत्याकांड के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश नजर आ रहा है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस घटना के बाद सोरांव थाना पुलिस के साथ डीसीपी गंगानगर जोन अभिषेक भारती मौके पर पहुंचे थे।
  • पुलिस के मुताबिक मृतक इंद्रजीत पटेल और आरोपी सर्वेश के बीच पिछले कुछ दिनों से काफी विवाद चल रहा था।
  • सर्वेश ने आपसी रंजिश की वजह से ही इंद्रजीत पटेल की हत्या की है।
  • हालांकि दोनों के बीच विवाद की असली वजह क्या थी और क्या विवाद था, इसकी पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button