श्रीनगर पहुंचे आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी, पीएम मोदी की चेतावनी के बाद एक्शन की तैयारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में नाराजगी है। इसी को लेकर पीएम मोदी ने खुले मंच से आतंकवाद को चेतावनी दे दी है। पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार आतंकवाद की जमीन खत्म कर देगी। आतंकवादियों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी।
इस बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच गए हैं। यहां से सीधे विक्टर फोर्स हेडक्वार्टर जाएंगे और सिक्योरिटी रिव्यू होगा। वह कश्मीर घाटी में तैनात वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से भी मिलेंगे। वह घाटी में चल रही सुरक्षा स्थिति और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के प्रयासों की समीक्षा करेंगे।
बता दें कि पहलगाम में बीते मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले की प्लानिंग के दौरान एक आतंकी दो बार पाकिस्तान भी गया था। ऐसे में भारत सरकार की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में खौफ है। पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर जवानों की संख्या बढ़ा दी है और उन्हें बंकर में रहने के लिए कहा है।
बांदीपोरा के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हुए हैं। घने जंगलों में दो से तीन आंतकियों के छिपे होने के आसार हैं। श्रीनगर से आज 232 पर्यटकों को विशेष विमान से मुंबई लाया जाएगा। यह फ्लाइट आज दोपहर श्रीनगर से रवाना होगी और शाम करीब 5 बजे तक मुंबई पहुंचेगी। अब तक लगभग 500 पर्यटक वापस लौट चुके हैं।

Related Articles

Back to top button