अर्पिता ने खोले पार्थ चटर्जी के राज, कहा

घर को बना दिया था मिनी बैंक कमरे में जाने की नहीं थी इजाजत

ईडी को छापेमारी में अब तक मिल चुका है 50 करोड़ कैश और सोना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। ममता सरकार के बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी बंगाली एक्ट्रेस और मॉडल अर्पिता मुखर्जी के पास से ईडी को छापेमारी में अब तक 50 करोड़ कैश और सोना मिल चुका है। पूछताछ में अर्पिता ने पार्थ चटर्जी के कई राज खोले हैं। ईडी ने अर्पिता के साउथ कोलकाता के फ्लैट से 21 करोड़ रुपये जब्त किए थे, जिसके बाद उनकी और पार्थ की गिरफ्तारी हुई थी। बुधवार को एजेंसी ने बेलगारिया में उनके एक और फ्लैट पर रेड डाली जहां से 29 करोड़ रुपये बरामद हुए थे।
ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि अर्पिता मुखर्जी का दावा है कि उन्हें उन कमरों में जाने की इजाजत नहीं थी। पार्थ चटर्जी के आदमी यहां आते थे और पैसे रखते थे। अर्पिता का दावा है कि ये पैसे पार्थ चटर्जी के हैं। पार्थ और उनके लोग फ्लैट पर आया करते थे। उन्होंने ही ये पैसे रखे होंगे। उन्हें पैसे रखे जाने की जानकारी थी लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि कितना धन है। अर्पिता ने दावा किया कि पार्थ ने उसके फ्लैटों को मिनी बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। ईडी की ओर से स्कूल भर्ती घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी को पश्चिम बंगाल सरकार ने बर्खास्त कर दिया है।

Related Articles

Back to top button