रक्सौल में बिना वीज़ा रह रहे कोरियाई नागरिक की हुई गिरफ्तारी
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल में एक कोरियाई नागरिक को अवैध रूप से भारत में निवास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल में एक कोरियाई नागरिक को अवैध रूप से भारत में निवास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बिहार पुलिस और इमिग्रेशन विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार 18 मई को इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान किम यंग डे के रूप में हुई है, जो रक्सौल के एक होटल में बिना वैध वीजा के रह रहा था। पुलिस के अनुसार, किम यंग डे भारत में वर्क वीजा पर आया था, लेकिन जनवरी 2021 में उसका वीजा समाप्त हो गया था। वीजा अवधि समाप्त होने के बाद वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और इमिग्रेशन विभाग की टीम ने होटल पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया। किम यंग डे को सोमवार में रक्सौल थाने के प्राथमिकी जर्ड की गई है और आगे की जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि 2021 के जनवरी माह में उसका वीजा समाप्त हो गया था जिसके बाद अवैध तरीके से वह यहां रह रहा था. पुलिस के अनुसार, किम यंग डे भारत में वर्क वीजा पर आया था. वह तमिलनाडु की कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा था. बीते 17 मई को तमिलनाडु से वह बिहार के बरौनी जंक्शन आया. फिर टैक्सी से रक्सौल तक पहुंचा. वह नेपाल के रास्ते दक्षिण कोरिया लौटने की तैयारी कर रहा था. इस पूरे मामले में रक्सौल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह भी जानकारी मिली है कि तमिलनाडु में रहने के दौरान ही शख्स ने फेसबुक के माध्यम से मणिपुर की रहने वाली एक लड़की को अपने प्यार में फंसाया. इसके बाद 2019 से लिव-इन में रहने लगा. इस दौरान फरवरी 2023 में एक बेटी हुई है. सबसे बड़ी गलती यह है कि जनवरी 2021 में वीजा समाप्ति के बाद भी कोरियाई नागरिक रह रहा था. वीजा विस्तार को लेकर वह दलाल से भी संपर्क में था. एक मित्र की सलाह पर वह रक्सौल के रास्ते नेपाल जाने की तैयारी कर रहा था.
इस पूरे मामले में रक्सौल के एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि एक होटल से दक्षिण कोरिया के नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला है कि जनवरी 2021 में वीजा समाप्त होने के बाद भी वह तमिलनाडु में रह रहा था. लिव इन में रहने के दौरान एक लड़की भी हुई है. भारत से नेपाल के रास्ते दक्षिण कोरिया लौटने के फिराक में था तभी रक्सौल से पकड़ा गया है. उसके पास से दक्षिण कोरिया का पासपोर्ट, भारतीय मूल का आधार कार्ड, मोबाइल फोन, एक हजार का 80 नेपाली नोट, 500 का 207 भारतीय नोट आदि मिला है.