पंजाब सरकार की दिल्ली में बड़ी बैठक, मुख्यमंत्री-मंत्री समेत सभी सांसद-विधायकों से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में मिली हार के बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब के विधायकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. इसी के चलते पंजाब सरकार आज दिल्ली में 10 फरवरी की कैबिनेट बैठक स्थगित कर के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 11 बजे दिल्ली के कपूरथला हाउस पहुंचेंगे. बैठक 11:30 बजे के करीब शुरू होगी. आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता भी मीटिंग में शामिल होंगे. पंजाब के सभी आप सांसद बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज भी इस बार जीत का स्वाद नहीं चख सके हैं. इसी के बाद अब हार के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी को एकजुट करने में जुट गए हैं.
अरविंद केजरीवाल आज यानी मंगलवार को पंजाब के विधायकों और मंत्रियों के साथ दिल्ली में बैठक करेंगे. पूर्व सीएम केजरीवाल ने यह मीटिंग तब बुलाई है जब कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा यह दावा कर रहे हैं कि आप के 30 विधायक कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं. इसी के साथ राज्य के कुछ और नेताओं ने भी इस बात का दावा किया है कि आप के कुछ विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं.
आप सांसद मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि यह मीटिंग लगातार होने वाली मीटिंग का हिस्सा है. साथ ही उन्होंने कहा इस मीटिंग का मकसद पार्टी की भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा करना है और पार्टी इकाइयों से फीडबैक लेना है. यह पार्टी का एक निरंतर प्रोसेस है. यह मीटिंग आगे की रणनीति बनाने के लिए पार्टी की सभी इकाइयों से फीडबैक लेने के लिए हैं. मंगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब के विधायक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. यह अगली रणनीति तैयार करने के लिए एक संगठनात्मक बैठक है.
आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच इस बार के चुनाव में कड़ी टक्कर थी, लेकिन नतीजे बीजेपी के हक में आए. इसी के साथ पूरे 27 बाद राजधानी की सत्ता पर एक बार फिर बीजेपी काबिज हो गई है. दिल्ली से सत्ता खो जाने के बाद आम आदमी पार्टी के पास सिर्फ पंजाब में ही सत्ता बची है.
पंजाब में पिछले करीब 4 महीने से कैबिनेट बैठक नहीं हुई है. पिछली कैबिनेट बैठक 8 अक्टूबर 2024 को बुलाई गई थी और उसके बाद से कैबिनेट बैठक नहीं हो सकी है. क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री समेत अन्य कई मंत्री दिल्ली चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. अब करीब 4 महीने बाद 10 फरवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के सभी मंत्रियों, विधायकों और मुख्यमंत्री की बैठक बुलाई. इसी के मद्देनजर इस बैठक को भी स्थगित कर दिया गया और अब ये कैबिनेट बैठक 13 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी.
पंजाब के साल 2022 के चुनाव में आप ने 117 में से 92 सीटें हासिल कर के सरकार बनाई थी. वहीं, कांग्रेस ने महज 18 सीटें हासिल की थी. दिल्ली के चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. पार्टी ने 70 में से 22 सीटें हासिल की हैं और बीजेपी 48 सीट हासिल कर के पूरे 27 साल बाद राजधानी की सत्ता में वापस लौटी है.
दिल्ली में आप की हार के बाद पंजाब के नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि वह राज्य में आप विधायकों के साथ लंबे समय से संपर्क में हैं. साथ ही उन्होंने कहा, पंजाब के लोगों ने कट्टर ईमानदार पार्टी का असली चेहरा देख लिया है. केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबियों को बेवकूफ बनाने और 2022 में उनके वोट हासिल करने के लिए पंजाब में बड़े-बड़े वादे किए थे. साथ ही उन्होंने कहा आप को दिल्ली में मिली हार आम आदमी पार्टी के अंत की शुरुआत है.
कांग्रेस के नेता ने साथ ही कहा कि इस बात की भी उम्मीद है कि केजरीवाल लुधियाना से चुनाव लड़े और पंजाब सरकार में शामिल हो जाए. इसी के साथ पंजाब के बीजेपी लीडर सुभाष शर्मा ने दावा किया कि हो सकता है कि केजरीवाल पंजाब की सीएम की कुर्सी के लिए दावा करें.

Related Articles

Back to top button