अरविंद केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- गुजरात सरकार ने किसानों से मिलने से रोका

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गुजरात की भाजपा सरकार ने...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को.. भाजपा सरकार ने मंगलवार को राजकोट जेल में बंद किसानों से मिलने नहीं दिया.. अरविंद केजरीवाल ने इसे तानाशाही बताते हुए कहा कि.. मैंने आवेदन किया था.. लेकिन क्रूर और अत्याचारी सरकार ने मिलने की इजाजत नहीं दी.. गुजरात में एक तरफ भाजपा सरकार के दमन से किसान दुखी हैं..

तो दूसरी तरफ कर्ज लेकर पढ़ने वाले बच्चे पेपर लीक होने से बेरोजगार हैं.. रावण और कंस की तरह अहंकार में डूबी भाजपा सरकार अपने खिलाफ उठाने वाली हर आवाज को दबाना चाहती है.. लेकिन अब गुजरात के लोग इकट्ठा हो रहे हैं.. और भाजपा के 30 साल के कुशासन का अंत करने का समय आ गया है.. दो साल बाद गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.. और किसानों पर दर्ज सारे केस वापस लिए जाएंगे..

आपको बता दें कि मंगलवार को गुजरात के राजकोट में पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि.. आज सबने गुजरात की भाजपा सरकार की तानाशाही का जीता-जागता उदाहरण देख लिया.. वहीं राजकोट जेल में बंद किसान नेताओं से मिलने जाना था.. लेकिन मुझे उनसे मिलने नहीं जाने दिया गया.. इससे बड़ी तानाशाही और क्या हो सकती है.. उन्होंने सवाल किया कि क्या मैं कोई आतंकवादी हूं या अपराधी हूं.. जेल में बंद लोग किसान हैं.. हमारे देश के नागरिक हैं.. वे लोग भी कोई अपराधी नहीं हैं..

जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने सोमवार को जेल में बंद किसानों.. और नेताओं से मिलने के लिए आवेदन किया था.. मंगलवार को सुबह मैसेज भेजकर बताया गया कि मुझे जेल में बंद किसानों से मिलने की इजाजत नहीं है.. मैं सोच रहा था कि आजादी की लड़ाई के दौरान जब अंग्रेजों ने सरदार भगत सिंह को गिरफ्तार किया था..

तब भगत सिंह के साथियों को भी अंग्रेज जेल में उनसे मिलने की इजाजत देते थे.. अंग्रेजों ने कभी भगत सिंह से मिलने के लिए उनके साथियों को रोका नहीं गया.. क्या हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने यही देखने के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी थी कि.. एक दिन ऐसी सरकार आएगी.. जो अंग्रेजों से भी ज्यादा क्रूर और अत्याचारी होगी…

 

 

Related Articles

Back to top button