चेहरे पर हैं गड्ढे तो आजमाएं ये नुस्खे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए जहां बैलेंस्ड डाइट लेना जरूरी है, वहीं स्किन की सही देखभाल भी बेहद अहम होती है। आज के समय में प्रदूषण, गलत खान-पान, तनाव और नींद की कमी जैसी कई वजहों से स्किन से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक है चेहरे पर ओपन पोर्स यानी त्वचा के रोमछिद्रों का खुला रह जाना। ओपन पोर्स की समस्या आजकल आम हो गई है, खासकर ऑयली स्किन वाले लोगों में ओपन पोर्स की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। जब स्किन के पोर्स खुल जाते हैं, तो उनमें धूल-मिट्टी, तेल और बैक्टीरिया आसानी से जमा हो जाते हैं, जिससे ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और पिंपल्स जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। जो न केवल आत्मविश्वास को कम करते हैं बल्कि खूबसूरती पर भी दाग लगाते हैं। ऐसे में लोग महंगे स्किन ट्रीटमेंट्स की ओर भागते हैं, जिनका असर कभी-कभी स्थायी नहीं होता या साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। अगर आप भी चेहरे के इन गड्ढों से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ प्राकृतिक घरेलू उपाय ऐसे हैं जो आपकी स्किन को बिना किसी नुकसान के रिपेयर कर सकते हैं और चेहरे को दोबारा निखार सकते हैं।

अंडे की सफेदी

यदि आपके चेहरे पर भी गड्ढे नजर आते हैं और आपको अंडे से कोई परहेज नहीं है तो ये नुस्खा ट्राई करें। इसके लिए आपको अंडे के सफेद वाले हिस्से को चेहरे पर इस्तेमाल करना है। इसके लिए अंडे को तोडक़र उसका सफेद भाग निकालें और उसे अच्छी तरह से फेंट लें। अब ब्रश की मदद से उसे चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद धो लें। ये आपकी स्किन को टाइट करता है और पोर्स छोटा करता है। जिससे स्कार्स कम दिखते हैं।

टमाटर का रस

टमाटर सेहत के साथ ही, त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। टमाटर, त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करता है। अक्सर लोग त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए चेहरे पर टमाटर के रस का इस्तेमाल करते हैं। ये स्कार्स को कम करने का सबसे आसान नुस्खा है। इसके लिए आपको सिर्फ एक ताजे टमाटर की जरूरत पड़ेगी। तो बस सबसे पहले एक ताजा टमाटर लेकर उसका रस निकाल लें। अब रूई की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद धो लें। विटामिन ष्ट और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, स्किन को टाइट और क्लियर बनाता है। हफ्ते में तीन बार इसके इस्तेमास से स्कार्स भी कम होंगे और टैनिंग भी धीरे-धीरे हटने लगेगी। लेकिन कुछ लोगों को टमाटर के रस से एलर्जी हो सकती है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने चेहरे पर टमाटर का रस बिलकुल नहीं लगाना चाहिए।

बेसन, गुलाब जल और नींबू

ये नुस्खा आप तब इस्तेमाल कर सकते हैं, जब आपको अंडे से इस्तेमाल से दिक्कत हो। इसे तैयार करने के लिए एक चम्मच बेसन में कुछ बूंदे नींबू के रस और गुलाबजल की डालें। तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें। अगर आप हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल करेंगे तो ये डेड स्किन हटाता है और स्कार्स को हल्का करता है। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आपको गुलाब जल में नींबू का रस मिलाकर लगाने से बचना चाहिए। नींबू का रस सेंसिटिव स्किन को इरिटेट कर सकता है। इससे त्वचा पर जलन और खुजली हो सकती है। अगर धूप में जाने पर आपकी स्किन लाल होने लगती है, तो भी नींबू और गुलाब जल को मिक्स करके नहीं लगाना चाहिए। अगर आप भी गुलाब जल में नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहते हैं, तो एक बार पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी स्किन नींबू के प्रति एलर्जिक है या नहीं।

Related Articles

Back to top button