अशनीर ग्रोवर को मिला बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऑफर, सोशल मीडिया पर खुलासा

अमेजन प्राइम के रियलिटी शो राइज एंड फॉल के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में बिग बॉस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऑफर आया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अमेजन प्राइम के रियलिटी शो राइज एंड फॉल के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में बिग बॉस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऑफर आया है.

सलमान खान का शो बिग बॉस देश के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्शियल शो के तौर पर जाना जाता है, इस बार शो का 19वां सीजन शुरू है, जिसे लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, बिग बॉस के साथ ही साथ बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर ने भी एक रियलिटी शो शुरू किया है, जिसका टाइटल राइज एंड फॉल है. दोनों ही शो के फॉर्मेट एक-दूसरे से थोड़े अलग हैं, लेकिन दोनों की तुलना काफी ज्यादा होती है. लेकिन, अब अशनीर ने खुलासा किया है कि उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया है.

बिग बॉस और राइज एंड फॉल में कई बार टीआरपी की तुलना देखी जा चुकी है, लेकिन असल मुद्दा दोनों शो के होस्ट में हुआ विवाद है. लेकिन, अशनीर का हालिया पोस्ट ने इस मामले में ट्विस्ट दे दिया है. दरअसल, अशनीर ने अपने सोशल मीडिया पर बिग बॉस की टीम की तरफ से आए एक मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस मेल में अशनीर को शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री आने का ऑफर दिया गया है. इस पोस्ट पर अशनीर ने इस ऑफर का मजाक उड़ाया है.

अशनीर ने लिखा है कि “हाहा! सलमान भाई से पूछ ले, मैं तो फ्री हो जाऊंगा तब तक.” आगे उन्होंने लिखा, ‘ये मेल मर्ज किसी की तो नौकरी खाएगा.’ हालांकि, ये मेल बिग बॉस की कास्टिंग टीम की तरफ से ही आया है, शो के मेकर्स की तरफ से अभी इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है, लेकिन अशनीर का स्क्रीनशॉट इसे पुख्ता बनाता है. जानकारी के मुताबिक, अशनीर ने इस पोस्ट को अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया था, लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया.

क्या हुआ था विवाद?
डिलीटेड पोस्ट में अशनीर ने बिग बॉस की टीआरपी पर कमेंट करते हुए लिखा था कि कुछ ज्यादा ही कॉम्पिटिशन दे दिया राइज एंड फॉल ने लगता है, इस बेचारे कास्टिंग डायरेक्टर की तो खैर नहीं आज. हालांकि, उन्होंने पोस्ट अब हटा दिया है. सलमान और अशनीर का विवाद साल 2022 में शुरू हुआ था, जब एक ऐड शूट के दौरान अशनीर ने दावा किया कि सलमान खान ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाने से मना कर दिया था और उनकी टीम ने उनसे ज्यादा पैसों की मांग की थी. जिसके बाद अशनीर को सलमान ने बिग बॉस के वीकेंड के वार में काफी सुनाया था.

Related Articles

Back to top button