संभल में कूपों की खुदाई करने में जुटी ASI की टीम, फोटोग्राफी कर जुटाए सबूत
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में संभल हिंसा का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। संभल हिंसा के बाद से यहां बंद मंदिर और कूपों के सामने आने का दौर लगातार जारी है। इस बीच संभल में प्रशासन और भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) की टीम लगातार प्राचीन स्मारकों की तलाश करने में जुटी हुई है। आज (26 दिसंबर) को ASI की टीम संभल के एक और प्राचीन तीर्थ स्थल पर पहुंची हुई है। इस दौरान जांच टीम के स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें भी मौके पर मौजूद थी।
दरअसल, यहां संलेशवर मंदिर का पता चलने के बाद से ही अन्य बंद या विलुप्त हो रहे मंदिर या फिर कूपों का पता लगाने के लिए स्थानीय लोग भी सक्रिय हो गए है। संपूर्ण समाधान दिवस में बावड़ी को लेकर पत्र मिलने पर डीएम ने यहां खुदाई शुरू की गई और ASI ने भी बावड़ी पहुंच कर फोटोग्राफी और वीडियो एकत्रित कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि यह जगह संभल के हातिम सराय में स्थित है, जो भद्रकास तीर्थ के नाम से मशहूर है। हातिम सराय स्थित प्राचीन भद्रकास तीर्थ का ASI और SDM वंदना मिश्रा के साथ टीम ने बारीकी जांच पड़ताल की है। बता दें कि वर्तमान में इस जगह पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिसे टीम के पहुंचने पर सफाई की जा रही है। जांच पड़ताल के दौरान पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग टीम ने मौके पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की।
महत्वपूर्ण बिंदु
- जिला प्रशासन की देखरेख में नगर पालिका ऐसे कूपों की खुदाई का कार्य कर रही है और ASI टीम भी छानबीन में जुट गई है।
- गुरूवार को फिर से छठे दिन संभल के दो तीर्थे स्थलों का निरीक्षण करने ASI की टीम पहुंची।
- टीम ने संभल के तीर्थ संख्या ग्यारह चंद्रमुख कूप का निरीक्षण कर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सबूत जुटाए।