चुनाव के समय नेता करें सिर्फ जनता के मुद्दों पर बात: प्रियंका
- बिधूड़ी पर कांग्रेस महासचिव का पलटवार बोलीं- यह सब फिजूल की हैं बातें
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी की ओर से की गई विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस नेता और सांसद प्रियंका गांधी ने चुप्पी तोड़ी है। को प्रियंका गांधी ने बिधूड़ी के बयान को फिजूल बताया है। साथ ही बोलीं कि चुनाव के दौरान हमें दिल्ली की जनता के मुद्दों पर बात करनी चाहिए। बिधूड़ी के बयान को लेकर तंज कसते हुए प्रियंका बोलीं कि कभी अपने गालों के बारे में उन्होंने बात नहीं की। यह सब बातें बेकार की हैं। साथ ही नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान अहम मुद्दों पर बात होनी चाहिए। बीते 5 जनवरी को भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था।
इसके बाद बिधूड़ी के बयान को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कड़ी नाराजगी जताई थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि यह बदतमीजी सिर्फ घटिया मानसिकता नहीं दिखाती, यह उनके अन्य सहयोगियों और सहकर्मियों की असलियत दिखाती है। कांग्रेस के हंगामे के बाद भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि मैंने कोई विवादित बयान नहीं दिया है। कांग्रेस को बयान पर एतराज है तो पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव से कहें कि वह हेमा मालिनी से माफी मांगें। क्योंकि उन्होंने भी इस तरह का बयान दिया था। विरोध के बावजूद वह अपने बयान पर कायम हैं। रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अगर कांग्रेस को मेरे बयान से आपत्ति है तो पहले वह लालू यादव से कहे कि वह हेमा मालिनी से माफी मांगें।
भाजपा हराओ, दिल्ली बचाओ : वृंदा करात
सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने कहा कि सीपीआई (एम) दिल्ली में दो सीटों- करावल नगर और बदरपुर पर चुनाव लड़ेगी। जहां वामपंथी दल चुनाव लड़ेंगे, हम एक-दूसरे का समर्थन करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव की शेष सीटों पर सीपीआई (एम) उस पार्टी का समर्थन करेगी जो भाजपा को हरा सके। मेरी पार्टी का नारा है भाजपा हराओ, दिल्ली बचाओ।
विकास और सडक़ों से ज्यादा बिधूड़ी की नजर महिलाओं के गालों पर : अलका
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर सियासी पारा काफी हाई है। कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भी रमेश बिधूड़ी पर हमला बोला है। रमेश बिधूड़ी भाषा के कारण लोगों का उनसे मोहभंग हो चुका है। लोग गुस्से में हैं। विकास पर बोलिए। लेकिन विकास और सडक़ों से ज्यादा आपकी नजर महिलाओं के गालों पर है। लांबा ने कहा, ‘कालकाजी में कोई भी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करेगा। भारतीय जनता पार्टी पर इसका दबाव भी बना और माफी भी मांगनी पड़ी। माफी मांगने के बाद फिर दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री पर टिप्पणी कर दी। अब लोगों में काफी गुस्सा है। बीजेपी पर काफी दबाव है कि रमेश बिधूड़ी का टिकट काट दिया जाए और अगर ऐसा होगा तो यह हमारी बड़ी जीत है।’ वहीं अलका लांबा ने कहा, ‘मेरा सीधा मुकाबला आतिशी से है। वो विधायक और मुख्यमंत्री हैं। आतिशी ने शराब नीति का विरोध करने के बजाय उसका समर्थन किया। उनको इसका कड़े शब्दों में विरोध करना चाहिए था। लोगों में इसको लेकर भी काफी गुस्सा है।
हमने हरियाणा से छोड़ा अश्वमेघ का घोड़ा, जहां जाएगा भाजपा जीतेगी : अनिल विज
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने दावा किया है कि दिल्ली चुनाव में भाजपा ही जीतेगी। विज ने कहा कि हमने हरियाणा में भाजपा की विजय पताका फहराकर शंखनाद कर दिया है। हमने सारे देश के अंदर अश्वमेध का घोड़ा छोड़ दिया है। जहां जहां जाएगा वहां भाजपा की विजय होगी। दिल्ली में भी भाजपा की विजय होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति की दिशा बदल दी है।
भाजपा को झटका, सनातन सेवा समिति में शामिल हुए मंदिर प्रकोष्ठ के सदस्य
आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका दिया। भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ के कई सदस्य आप की सनातन सेवा समिति में शामिल हो गए हैं। आप और केजरीवाल के काम और नीतियों से प्रभावित होकर, आज बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के कई पुजारी व विद्वानजन आम आदमी पार्टी की ‘सनातन सेवा समिति’ में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।