आतिशी ने कर दिया बड़ा ऐलान, मोदी के साथ-साथ ED-CBI को भी लपेटा!
आतिशी का बीजेपी और मोदी पर गंभीर आरोप... आज से डर गई है बीजेपी...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने केंद्र की बीजेपी सरकार…… और केंद्रीय जांच एजेंसियों पर जमकर हमला बोला है……. आतिशी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है…… और ईडी-सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी के नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज करा रही है…… आतिशी ने साफ लफ्जों में कहा कि हम इन फर्जी केसों से डरने वाले नहीं हैं……
आपको बता दें कि आतिशी ने शुक्रवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार…… और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए…… उनका कहना है कि गुजरात के हालिया उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत ने बीजेपी को हिलाकर रख दिया है……. आतिशी ने दावा किया कि विसावदर उपचुनाव में AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया की जीत के बाद गुजरात की जनता ने आम आदमी पार्टी को एक मजबूत विकल्प के रूप में देखना शुरू कर दिया है…… इससे बीजेपी इतनी डर गई है कि उसने केंद्रीय जांच एजेंसियों जैसे प्रवर्तन निदेशालय…… और केंद्रीय जांच ब्यूरो का सहारा लिया……. और AAP नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने शुरू कर दिए हैं…….
बता दें कि आतिशी ने कहा कि गुजरात में AAP का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है…… जनता हमें एक भरोसेमंद विकल्प के रूप में देख रही है……. बीजेपी ने विसावदर उपचुनाव में AAP को हराने के लिए हर हथकंडा अपनाया……. पैसा खर्च किया, ड्राई स्टेट में शराब बांटी……, हमारे कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया…… और प्रशासन का दुरुपयोग किया……. लेकिन फिर भी जनता ने AAP को चुना……. वहीं अब बीजेपी डर गई है और फर्जी केसों के जरिए हमें दबाने की कोशिश कर रही है…..
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी अदालत ने भी ईडी….. और सीबीआई के दुरुपयोग पर सवाल उठाए हैं…… सुप्रीम कोर्ट ने पहले टिप्पणी की थी कि ये एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर रही हैं……. और इनका इस्तेमाल दुर्भावना के साथ किया जा रहा है……. आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी ने एक बार फिर इन एजेंसियों का गलत इस्तेमाल शुरू कर दिया है…… और उन्होंने कहा कि फर्जी मुकदमों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है…… लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं…….
आतिशी ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के हर विभाग की जांच हो चुकी है…… क्लासरूम, टेबल-कुर्सी, अस्पताल, दवाइयां, टेस्ट, शेल्टर, फ्लाईओवर, सड़कें……. केंद्र सरकार ने 400 फाइलें छह महीने तक रोकीं……… लेकिन एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं मिला…… और उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी जितनी मर्जी जांच करा ले…….. AAP ने एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया है……. जांच एजेंसियां एक रुपया भी बरामद नहीं कर पाई हैं…….
वहीं आतिशी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि यह पूरा मामला बीजेपी की साजिश है…… और उन्होंने दावा किया कि जब बीजेपी चुनावी मैदान में AAP को हराने में नाकाम रही……. तब उसने ईडी और सीबीआई का सहारा लिया……. आतिशी ने कहा कि दो साल से ज्यादा समय से इस तथाकथित शराब घोटाले की जांच चल रही है…… 500 से ज्यादा ईडी और सीबीआई अधिकारी इसकी जांच में लगे हैं…….. एक हजार से ज्यादा छापे मारे गए……. आठ चार्जशीट दाखिल हो चुकी हैं……. लेकिन अब तक AAP के किसी भी नेता से एक पैसे की बरामदगी नहीं हुई…… यह किस तरह का घोटाला है…….
बता दें कि उन्होंने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत के हिरासत में रखा गया है……. आतिशी ने सवाल उठाया कि अगर कोई घोटाला हुआ ही नहीं…….. तो बीजेपी बार-बार इस मुद्दे को क्यों उठा रही है……. यह साफ है कि यह सब राजनीतिक बदले की कार्रवाई है……. आतिशी ने गुजरात के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की जनता अब बीजेपी के शासन से तंग आ चुकी है…….. सूरत में कई दिनों तक घुटनों से ऊपर पानी भरा रहा……. व्यापार ठप हो गए, स्कूल टूट रहे हैं……. अस्पतालों की हालत खराब है……. सड़कें टूटी हैं……. जनता अब बदलाव चाहती है…… और AAP को उस बदलाव का विकल्प मान रही है…….
वहीं उन्होंने गोपाल इटालिया की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह जीत गुजरात की जनता का बीजेपी के खिलाफ गुस्सा दर्शाती है……. आतिशी ने दावा किया कि गुजरात में अगले विधानसभा चुनाव में AAP बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी…… और सरकार बनाएगी…… हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे…….
आपको बता दें कि आतिशी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बार-बार इस बात पर जोर दिया कि AAP ने कभी भ्रष्टाचार नहीं किया……. और उन्होंने कहा कि दिल्ली में AAP की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी…… और सड़कों के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम किया है……. हमने हर क्षेत्र में पारदर्शिता बरती है……. केंद्र सरकार ने 400 फाइलें रोकीं……. लेकिन एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं मिला……
वहीं आतिशी के इन आरोपों के बाद सियासी माहौल और गर्म होने की उम्मीद है……. AAP ने साफ कर दिया है कि वह इन फर्जी मुकदमों से डरने वाली नहीं है……. और गुजरात में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी…….. दूसरी ओर, बीजेपी का कहना है कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और इसमें कोई सियासी दखल नहीं है…… जिसको लेकर सियासी विश्लेषकों का मानना है कि यह जंग अब कोर्ट से लेकर सड़क तक चलेगी…….. AAP ने पहले भी दिल्ली में कई बार बीजेपी पर हमला बोला है……. और बीजेपी ने भी जवाबी हमले किए हैं…….. गुजरात में AAP की बढ़ती ताकत और बीजेपी की रणनीति इस सियासी जंग को…… और रोमांचक बना सकती है।……
दोस्तों दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और AAP की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बीजेपी और केंद्रीय जांच एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाए…….. आतिशी का कहना है कि बीजेपी गुजरात में AAP की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है….. और फर्जी मुकदमों के जरिए AAP को दबाने की कोशिश कर रही है…….. लेकिन AAP ने साफ कर दिया है कि वह इन फर्जी केसों से डरने वाली नहीं है और जनता के लिए काम करती रहेगी…….



