चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान
4PM न्यूज़ नेटवर्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को सभी टीमें जोर- शोर से तैयारियों में जुटीं हुईं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अभी 1 महीने से ज्यादा का वक्त बचा हुआ है। बता दें कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा दर्जा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का होता है। इसे एक तरह से मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है। भारत ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा। ऐसे में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर रही हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा।
- ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।
- यही टीम गॉल में दूसरे टेस्ट के तीन दिन बाद हंबनटोटा में श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र वनडे मैच खेलेगी।
- सभी राउंड रॉबिन मैच पाकिस्तान के लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के Group B मैच
- 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
- 25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
- 28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
- 4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई
- 5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर
- 9 मार्च: फाइनल, लाहौर या दुबई