12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 आज से महाकुंभ 2025 सी शुरुआत हो गई है। ऐसे में महाकुम्भ मेले में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाए जाने की अखाड़ा परिषद ने निंदा की. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा, “मुलायम सिंह की प्रतिमा हमें यह दिखाने के लिए लगाई गई है कि उन्होंने हमें मार रखा है, हमें लहूलुहान कर रखा है.”

2 महाकुंभ 2025 की शुरुआत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वालों के लिए बहुत खास दिन बताया। उन्होंने कहा कि यह विशाल धार्मिक आयोजन भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। प्रयागराज में अनगिनत लोग आ रहे हैं पवित्र स्नान कर रहे हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं।

3 आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 के ‘शाही स्नान’ के साथ शुरूआत हो गई. ऐसे में इसे लेकर सीएम योगी ने बधाई दी सीएम योगी ने कहा, ‘पौष पूर्णिमा की बधाई. विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है. अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है.’

4 इन दिनों वक़्फ़ की जमीनों को लेकर सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। ऐसे में गाजीपुर से समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ, वक्फ बोर्ड और सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सांसद अफजाल अंसारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वक्फ बोर्ड को भू-माफिया बोर्ड बताने पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी गलत कार्रवाई के समर्थन में 10 से 15 पर्सेंट लोग हैं जो उनके द्वारा किए गए कार्यों की बड़ाई करते हैं.

5 प्रदेश की योगी सरकार ने मकर संक्रांति 14 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। पूर्व में जारी सार्वजनिक अवकाश की सूची में यह निर्बंधित अवकाश था। आपको बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव जुहैर बिन सगीर ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

6 यूपी में बिजली के निजीकरण को लेकर भारी विरोध हो रहा है। ऐसे में यूपी में होने वाले बिजली निजीकरण के विरोध में आज बिजलीकर्मी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। उपभोक्ता परिषद ने इसके लिए सीएम को पत्र भी भेजा है।

7 महाकुंभ पर बोलते हुए गायिका और बीजेपी नेता अनुराधा पौडवाल ने कहा कि भारत ‘सनातन के कारण सशक्त’ है. उन्होंने आगे कहा, ‘भारत सनातन के कारण सशक्त है… महाकुंभ के लिए सभी को मेरी शुभकामनाएं।’ सीएम योगी व्यक्तिगत रुचि लेते हैं जिससे यह संभव हो पाता है..

8 यूपी की राजनीति में मकर संक्राति के बाद दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। सपा प्रदेश के कई जिलों के जिलाध्यक्ष बदलने जा रही है तो वहीं बसपा मिल्कीपुर चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तय करेगी। मालूम हो कि बसपा इन चुनावों में अपना प्रत्याशी नहीं दे रही है।

9 जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने महाकुंभ मेला 2025 की शुरुआत पर बात की। उन्होंने कहा कि जल सनातन संस्कृति का पर्याय है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कई भक्त ‘स्नान’ के अलावा ‘अनुष्ठान’ के लिए प्रयागराज आए हैं और कई लोग मानव जीवन के अर्थ और सार की तलाश में यहां आए हैं।

10 कानपुर के कलक्टर गंज क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहाँ बीजेपी के कार्यालय में बीजेपी के पूर्व सांसद और जिला चुनाव अधिकारी संगमलाल गुप्ता के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मर्यादाओं की सभी हदें तोड़ दीं. जिलाध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने आए चुनाव अधिकारी पूर्व सांसद संगम लाल गुप्त को पार्टी दफ्तर में जूते का बुके थमा दिया। यही नहीं, हंगामा कर उनके खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

शहर में बीजेपी के सभी मंडल अध्यक्षों के चुनाव को कार्य देना था.वहीं जिलाध्यक्षों के आवेदन लाइनर चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाने वाले संगमलाल गुप्ता को कार्यकर्ताओं का गुस्सा उनपर इस कदर फुट पड़ेगा कि उनके हाथों में कार्यकता जूतों का गुलदस्ता थमा दिया।

Related Articles

Back to top button