ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिला मौका
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ शुक्रवार (20 दिसंबर) को सीरीज के बचे आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस सीरीज के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, दोनों एक- एक मुकाबला जीत चुकी है और गाबा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया है। वहीं इस सीरीज का सीरीज मुकाबला 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। वहीं इससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनिंग में उस्मान ख्वाजा का साथ देने वाले नाथन मैक्सविनी को चयनकर्ताओं ने आखिरी 2 मुकाबलों के लिए स्क्वाड से बाहर कर दिया है।
2 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड
- पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट,
- स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन
- नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
महत्वपूर्ण बिंदु
- दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है। जिनका नाम सैम कोंस्टस, ब्यू वेबस्टर हैं।
- नाथन मैकस्वीनी की जगह म कोंस्टास को पारी शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है।
- उन्होंने बिग बैग में धामकेदार बल्लेबाजी कर खूब सुर्खिया बटोरी हैं।