अवधेश प्रसाद ने योगी को दे दी खुली चुनौती, ‘बाबा’ ने पकड़ लिया अपना माथा!

मिल्कीपुर सीएम योगी और बीजेपी के लिए नाक की लड़ाई बन गई है... जिसके चलते खुद सीएम योगी छह बार मिल्कीपुर का दौरा कर चुके हैं...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में चर्चित अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है…. इस सीट पर पांच फरवरी को मतदान होगा….. वहीं आठ फरवरी को मतगणना होगी…… मतदान की तिथि आने के बाद से ही सियासत काफी गर्मा गई है….. बीजेपी को वहां का सारा गुणा गणित पता है…. मिल्कीपुर सीएम योगी और बीजेपी के लिए नाक की लड़ाई बन गई है….. जिसके चलते खुद सीएम योगी छह बार मिल्कीपुर का दौरा कर चुके हैं.,… और सोलह मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है…. लेकिन बीजेपी का सारा प्लान फेल होता दिखाई पड़ा रहा है….. बीजेपी का हिंदुत्व जनता समझ चुकी है…. और आम जनता को पता है चल चुका है कि बीजेपी का असली चेहरा क्या है…. प्रदेश में रोजगार नहीं है…. युवा बेरोजगार घूम रहें हैं…. महंगाई ने आम जनता के बजट को बिगाड़ कर रख दिया है….. और योगी सरकार जगह- जगह मंदिर ढूढ रही है….

दोस्तों अयोध्या का मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव बीजेपी के अस्तित्व की लड़ाई है…. बीजेपी लोकसभा चुनाव में हम राम को लाए हैं के एजेंडे को लेकर पूरे देश में चुनाव लड़ी लेकिन भगवान राम ने बीजेपी की मंशा पर पानी फेर दिया…. और दो सौ चालीस सीट पर सिमट कर रह गई…. अयोध्या सीट को बड़े अंतर के साथ हार गई… जिसके बाद से बीजेपी की पूरे देश में बड़ी फजीहत हुई…. वहीं अब अपनी खीझ को मिटाने के लिए बीजेपी मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को जीतने के लिए अपनी पूरी जोरआजमाइश में लगी है….. लेकिन सपा ने बीजेपी के सभी मनसूबे पर पानी फेरने का काम कर रही है…. जिससे बीजेपी का हालत पतली होती दिखाई दे रही है…. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि सपा और मिल्कीपुर ने ठान लिया है….. अजीत प्रसाद को जीताकर बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का बदला लेंगे…..

बता दें कि सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभी हाल में राज्यसभा में बीजेपी के द्वारा जो बाबा साहेब का अपमान किया गया है…… वो केवल बाबा साहेब का नहीं….. बल्कि संविधान और करोड़ों लोगों का अपमान है….. सपा और मिल्कीपुर ने ठान लिया है कि अजीत प्रसाद को जीतकर बाबा साहेब के अपमान का बदला लेंगे…. जिसके बाद पूरे देश में चर्चा होगी…. अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता को प्रणाम करता हूं…… जिसने 2012 में मुझे 35,000 मतों से जितवाया….. मिल्कीपुर धरती को प्रणाम करता हूं…. जिसने मुझे 2012 के साथ 2022 में भी हमें जितवाया…. लोकसभा में भी शानदार वोटों से जितवाया….. पूरे देश में पार्टी का मान बढ़ाया….. हमें अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर पूरा भरोसा है…. जनता जनार्दन का हम पर यकीन है….

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मेरे बेटे अजीत प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं की सहमति से यहां का उम्मीदवार घोषित किया है…… मैं चुनाव आयोग का अभिनंदन करता हूं….. यह चुनाव विकास, एकता और आपसी भाईचारा का होगा जब अजीत प्रसाद यहां से जीत जाएगा….. यहीं से 2027 का चुनाव होना है…. सपा की सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा….. महंगाई दूर होगी…. युवाओं को रोजगार मिलेगा….. अंबेडकर का संविधान मजबूत होगा…. वहीं अवधेश प्रसाद ने कहा कि कुंभ में करोड़ों लोग आएंगे…… और उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कुंभ का आयोजन दुनिया के लोगों ने सराहा है…… हमें उम्मीद है कि वर्तमान सरकार महाकुंभ को बहुत अच्छे ढंग से आयोजित करेगी…… इसमें देश-दुनिया के लोग आएंगे, इन्हें कोई दिक्कत न हो, इनका भी नाम होगा…..

आपको बता दें कि सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के हिंदुत्व पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी क्या कहती है, क्या करती है वह सबको पता है….. साल 2024 चुनाव में उन्होंने कहा हम राम को लाए हैं….. और राम हमको लाएंगे पर उनका दावा उल्टा पड़ गया…. और राम अवधेश प्रसाद को ले आए….. हमारे बाबा का नाम राम नवल था, पिताजी का नाम दुखीराम था, मामा का नाम परशुराम था, हमारे ससुर का नाम रामसेवक, भाई का नाम रामअवध था….. राम हमारे हैं, रोम-रोम में है…. और राम की कृपा से हम नौ बार के विधायक छह बार के मंत्री हैं….. हम तो यहां पैदा हुए हैं….. सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी में हिंदू वही है जो बीजेपी के साथ हैं, पीडीए के साथ, सभी वर्ग के लोग हमारे साथ हैं…… साल 2024 लोकसभा चुनाव में इन्होंने संविधान बदलने की बात कही थी…. और फिर हमारे देश के गृहमंत्री ने अंबेडकर का अपमान किया है…. और यह संविधान का अपमान है….. आज लोगों ने ठान लिया है मिल्कीपुर में कि वह यह चुनाव सपा को जिताएंगे…..

वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी कितनी डरी हुई है इसका अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि सीएम योगी अब तक छह बार आ चुके हैं….. इस महीने भी उनके कार्यक्रम लगे थे और 16 मंत्री 3 महीने से लगे हैं…… आखिर क्या कारण है, इसका मतलब यह है कि उनको इस बात की जानकारी है कि भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बहुत खराब है….. हमको जनता जनार्दन पर और देवतुल्य मतदाताओं पर भरोसा है, पर बीजेपी को भरोसा है सरकारी मशीनरी पर, अपने अधिकारियों पर….. अधिकारी पूरी निष्ठा से जिताएंगे चुनाव में काम करेंगे….. अपनी ड्यूटी का बहुत ही निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है….. वहीं बीजेपी ने अपने हार का पूरा गुणा-भाग लगा लिया है….. सरकार के पास तमाम सूचनाएं होती हैं….. अधिकारियों के द्वारा एलआईयू रिपोर्ट में इस बात का की रिपोर्ट गई है….. कि बीजेपी यहां बुरी तरीके से हार रही है….. और उसका कारण है कि उन्होंने कुछ किया नहीं है…. और अवधेश प्रसाद ने जो भी काम शुरू कराया उसको इन्होंने रोक रखा था….. आज की तारीख में महंगाई है, सांड है, बेरोजगारी है और बाबा साहब अंबेडकर के बयान से लोगों में बहुत गुस्सा है….

 

Related Articles

Back to top button