अवधेश प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर योगी सरकार को दी ये नसीहत, हलचल तेज
4PM न्यूज़ नेटवर्क: सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट के इस फैसले पर विपक्षी दलों ने प्रदेश की सत्तारूढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला है। इसी क्रम में फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “मैं, मेरी पार्टी और मेरे नेता अखिलेश यादव इस तरह की अवैध कार्रवाई के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे हैं और हम लोग लगातार इसका विरोध करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय कानून में बुलडोजर से घर गिराने का कहीं कोई नियम नहीं है।”
सपा सांसद ने बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि “किसी व्यक्ति ने अगर बहुत बड़ा अपराध किया हो तो उसके लिए भारतीय कानून में मौत की सजा है। लेकिन बुलडोजर से उसका घर गिराना और एनकाउंटर कर देना यह कहीं भी नहीं है। इसके साथ ही अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने इस प्रदेश में हालिया सालों में न जाने कितनों घरों को विध्वंस किया है। उन्होंने कहा- “घर जब इस तरह से विध्वंस होता है, तो सारे परिवार के सामने कई तरह की समस्या खड़ी हो जाती है।”
अवधेश प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि कोर्ट बहुत ही अच्छा फैसला दिया है। मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत और अभिनंदन करता हूं. कोर्ट का जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश भी स्वागत योग्य है। अवधेश प्रसाद ने तंज कसते हुए कि योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार से सबक सीखना होगा।