आयुष्मान खुराना ने दिया संकेत, बन सकती है थामा वर्सेज भेड़िया फिल्म

आयुष्मान खुराना का मानना है कि इस यूनिवर्स को आगे ले जाना आसान काम नहीं है, लेकिन उनके किरदार को मिले प्यार से उन्हें उम्मीद मिलती है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आयुष्मान खुराना फिल्म थामा के जरिए और वरुण धवन फिल्म भेड़िया के जरिए मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बन चुके हैं. थामा में दोनों को साथ भी देखा गया. अब उम्मीद की जा रही है कि थामा वर्सेज भेड़िया फिल्म भी जरूर बनेगी. इस फिल्म को लेकर आयुष्मान ने बड़ा हिंट भी दिया है.

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) के दो दमदार स्टार्स आयुष्मान खुराना और वरुण धवन को थामा में एक साथ देखने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट का लेकल हाई हो गया. एक तरफ थामा में आयुष्यान नजर आए, वहीं फिल्म भेड़िया के जरिए वरुण भी इस यूनिवर्स का हिस्सा बने हुए हैं. थामा की सफलता के बाद, आयुष्मान ने थम्मा वर्सेज भेड़िया स्पिनऑफ के विचार के बारे में खुलकर बात की.

आयुष्मान खुराना का मानना है कि इस यूनिवर्स को आगे ले जाना आसान काम नहीं है, लेकिन उनके किरदार को मिले प्यार से उन्हें उम्मीद मिलती है. इसे नए किरदारों के साथ एक नया चैप्टर बताते हुए आयुष्मान ने कहा कि असली मज़ा तब शुरू होता है जब अलग-अलग हीरो फिर से एक-दूसरे से मिलते हैं.

आयुष्मान ने की वरुण की तारीफ
आयुष्मान ने वरुण के फाइट सीन की तारीफ की और हिंट दिया कि एक रीमैच ज़रूरी है. आयुष्मान ने स्त्री 2 के किरदार सरकटा को अब तक का सबसे खतरनाक विलेन बताया और आने वाली फिल्मों में अपने रियल भाई अपारशक्ति खुराना के साथ फिर से काम करने की इच्छा जताई. क्रॉसओवर के बारे में बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा, “इस यूनिवर्स को आगे ले जाना इतना आसान नहीं है. लेकिन थम्मा को जिस तरह का प्यार मिला है, वह काबिले तारीफ है.”

एक्टर ने आगे कहा कि क्योंकि यह एक नया चैप्टर है, एक नया किरदार सामने आया है और आगे यह यूनिवर्स कैसे आगे बढ़ेगा, देखते हैं. सबसे रोमांचक हिस्सा तब होगा जब अलग-अलग किरदार एक-दूसरे के रास्ते पार करेंगे. यह बहुत दिलचस्प होगा. भेड़िया वर्सेज थम्मा का मुकाबला ज़रूर फिर से होना चाहिए, यही फिल्म का मुख्य आकर्षण था.”

आयुष्मान ने जाहिर की ख्वाहिश
आपको बता दें,कि आयुष्मान ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा “मेरे लिए सरकटा एक सुपर विलेन है, सबसे खतरनाक. मैं सचमुच अपने भाई अपारशक्ति से मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों में, किसी भी फिल्म में, किसी भी भूमिका में मिलना चाहता हूं.”

Related Articles

Back to top button