बाल्यान को गैंगस्टर की शिकायत करना पड़ा भारी : केजरीवाल
- आप विधायक की गिरफ्तारी पर अमित शाह को घेरा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी और पदयात्रा के दौरान खुद पर हुए हमले को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बाल्यान को धमकी मिल रही थी। बाल्यान ने पुलिस को कई पत्र लिखे थे। गैंगस्टर्स की गिरफ्तारी कब की जाएगी। बाल्यान खुद पीडि़त हैं। खुद पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि हमला गंभीर हो सकता था। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के गैंगस्टरों और गुंडों को गिरफ्तार करके दिखाइए।
महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने वालों को गिरफ्तार करके दिखाइए। मुझ पर हमला कराकर और मेरे विधायक को गिरफ्तार करके क्या दिल्ली के लोग सुरक्षित हो जायेंगे? आप विधायक को गिरफ्तार कर अमित शाह ने दो संदेश दिए। अगर कोई गैंगस्टर की शिकायत करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गैंगस्टरों को भी संदेश दिया है कि शाह उनकी सुरक्षा करेंगे, उन्हें कुछ नहीं होने देंगे। गैंगस्टर की शिकायत करने वाले विधायक को ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया।