खेल अधिकारी के बेटे के सुसाइड से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अपराध के मामले थमनें का नाम नहीं ले रहें हैं। इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। भोपाल में शूटिंग अकादमी में खेल अधिकारी के नाबालिग बेटे ने आत्महत्या कर दी है। सुसाइड करने के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को बरामद कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि मृतक लड़के की पहचान यथार्थ रधुवंशी के रूप में हुई है। जो अशोक नगर के खेल अधिकारी अरुण सिंह रघुवंशी का बेटा है। यथार्थ बीते दो सालों से 111 खिलाड़ी वाले इस शूटिंग अकादमी में रह रहा था और यहीं प्रैक्टिस करता था। जब शूटिंग अकादमी में रहने वाले नाबालिग ने वहां के रेस्ट रूम में खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि लड़के ने बारह बोर की शॉर्ट गन से खुद की छाती में गोली मारी है। वह एकेडमी के रेस्ट रूम में आने के बाद सोफे पर बैठा और शॉर्ट गन को अपनी छाती पर तानकर पांव से गन की ट्रिगर दबा दी।

गोली चलने की आवाज एकेडमी के चौकीदार ने जब सुनी तो वह भागते हुए लड़के के पास पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद उसने देखा कि लड़का बेसुध हालत में खून से लथपथ है। यह देख चौकीदार ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे अस्पताल भेज दिया।

सूत्रों के मुताबिक रातीबड़ थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को  अभी तक लड़के के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। फिलहाल उसने ऐसा कदम क्यों उठाया अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है? लेकिन खेल अधिकारी के बेटे के इस कदम से परिवार के लोग सदमे में हैं। नाबालिग की आत्महत्या से पूरे एकेडमी में हड़कंप मच गया है। हादसे के बाद कैंपस को बंद कर दिया गया है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=-d_DAYHX6zI

Related Articles

Back to top button