बांदा: भाजयुमो नेता की बेरहमी से हत्या, अवैध संबंधों की आशंका, दंपति हिरासत में
बांदा में लापता भाजयुमो नेता की निर्ममता से हत्या कर दी गई। उनके चेहरे, सीने और जांघ पर कील ठोंकने के निशान पाए गए हैं। हत्यारोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव गांव के जूनियर हाईस्कूल के शौचालय में छिपा दिया था।
सोमवार रात पुलिस ने सर्विलांस के जरिए शव बरामद कर लिया। पड़ताल के दौरान पुलिस ने हत्यारोपी दंपति को पकड़ लिया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सतन्याव निवासी अरुणेश मिश्रा (28) भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल महामंत्री था। रविवार शाम वह ट्रैक्टर लेकर खेत गया था। रात को ट्रैक्टर सुनील यादव के दरवाजे पर खड़ा करने के बाद सुनील के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में सुनील की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया।
इस पर अरुणेश पैदल ही घर के लिए चल पड़ा। इसी बीच अचानक रास्ते से वह लापता हो गया। देर रात तक जब अरुणेश घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उसका कहीं पता नहीं चला। बड़े भाई कमलेश ने बबेरू कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार रात सर्विलांस के जरिए गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में पुलिस पहुंची। पुलिस शौचालय के अंदर गई तो वहां अरुणेश का शव पड़ा हुआ था। गले पर नायलॉन की रस्सी बंधी थी। सीने और जांघ में कीलें ठोंक दी थी।
एसपी अंकुर अग्रवाल डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि अरुणेश मिश्रा की हत्या अवैध संबंधों में होना बताया जा रहा है। हत्यारोपित दंपति देवेश नामदेव और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।