बैंक ऑफ बड़ौदा ने क्रिकेट के दिग्गज शख्सियत सचिन तेंदुलकर को बनाया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को बैंक के वैश्विक ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सचिन तेंदुलकर और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच...
4PM न्यूज नेटवर्क: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को बैंक के वैश्विक ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सचिन तेंदुलकर और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच यह साझेदारी बैंक के उत्कृष्टता और विश्वास बुनियादी मूल्यों पर आधारित है। यह साझेदारी एक ऐसे समय पर हुई है जब बैंक ऑफ बड़ौदा व्यवसाय तेजी से आगे बढ़ने के साथ एक नए चरण में प्रवेश करने वाला है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने क्रिकेट जगत के जाने माने शख्सियत सचिन तेंदुलकर को वैश्विक ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का एक सरकारी बैंक है। ये स्टेट बैंक इंडिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है।
बैंक और सचिन के बीच यह तीन साल का रणनीतिक साझेदारी समझौता है। आपको बता दें कि दोनों के बीच यह साझेदारी बैंक के उत्कृष्टता और विश्वास जैसे बुनियादी मूल्यों पर आधारित है। सचिन के साथ मिलकर बैंक ऑफ बड़ौदा अपने पहले अभियान की शुरूआत कर रहा है जिसका नाम है “प्ले द मास्टरस्ट्रोक”।