आउटसाइडर होने के कारण मुझे कई बार भेदभाव का शिकार होना पड़ा : राजकुमार
राजकुमार आज इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों में गिने जाते हैं। वह जिस भी किरदार को निभाते हैं उसे यादगार बना देते हैं। यही कारण है कि उनकी फिल्मों के लिए हमेशा ही दर्शक उत्साहित रहते हैं। बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के इस मुकाम को हासिल करना राजकुमार के लिए आसान नहीं था। हाल ही में उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों का खुलासा किया है। ऐक्टर ने बताया कि कई बार तो उन्हें फिल्मों से बिना किसी वजह के रिप्लेस भी कर दिया जाता था। राजकुमार ने अपने ताजा इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इस फिल्मी दुनिया के कई रंग देखे हैं। एक्टर ने बताया कि जब उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, तब उन्हें कई फिल्मों से बाहर कर दिया था, क्योंकि वह किरदार दूसरे बड़े कलाकार निभाना चाहते थे। राजकुमार ने कहा, मुझे उस समय लगता था कि शायद यहां ऐसा ही होता होगा। आउटसाइडर होने के कारण मुझे कई बार भेदभाव झेलना पड़ा है। फिल्मों में रिप्लेस करने के अलावा लोग भी अलग नजरिए से देखते थे। एक्टर ने आगे कहा, मैं एक छोटे से कस्बे से हूं। शायद लोगों को लगता होगा कि ये कैसे लीड एक्टर बन सकता है। वहीं, राजकुमार ने इंडस्ट्री के उन लोगों की तारीफ भी की, जिन्हें इस बात से फर्क ही नहीं पडक़ा कि कौन आउटसाइडर या कौन कहां से आता है। साथ ही रुस्ष्ठ 2 की रिलीज पर एक्टर को इस फिल्म का पहला भाग याद आ गया, जिसमें वह खुद भी नजर आए थे। राजकुमार राव से जब पूछा गया कि वह हमेशा से क्या अलग तरह के किरदार ही करना चाहते थे? तो इस पर एक्टर ने कहा, यह मेरी पहली फिल्म थी। मेरे पास तब फिल्मों की लाइन नहीं लगी होती थी कि मैं उनमें से चुनाव करूं, लेकिन मुझे खुशी होती है कि यह फिल्म हिट गई थी। जहां तक हटकर फिल्में करने की बात है तो मैंने फैसला लिया था कि मैं ऐसी फिल्में करूं जिनमें मुझे खुद को ही चैलेंज करना हो।