कपिल सिब्बल के खिलाफ सिंहदेव के बाद भूपेश बघेल ने भी खोला मोर्चा

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कपिल सिब्बल को सलाह दी और आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कपिल सिब्बल के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. कपिल सिब्बल के कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने के बाद देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी कपिल सिब्बल के घर के बाहर प्रदर्शन किया।
ज्यादातर लोग कपिल सिब्बल पर निशाना साध रहे हैं और उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं. इधर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उन तमाम नेताओं पर निशाना साधा जो कांग्रेस पर सवाल उठा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कैप्टन अमरिंदर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक नेता को सिर्फ निजी स्वार्थ नहीं देखना चाहिए। ऐसा न हो कि उसके मन में कुछ न मिले तो वह दूसरे पक्ष का दरवाजा खटखटाने लगता है। सिंहदेव ने कहा कि ऐसे लोग जितनी जल्दी चले जाएं उतना अच्छा है। सिंहदेव ने यह भी कहा कि कोई भी नेता जो विशुद्ध रूप से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा है, वह कभी भी कांग्रेस नहीं छोड़ेगा।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा कि कपिल सिब्बल लोगों को गुमराह कर रहे हैं. साफ है कि कांग्रेस का नेतृत्व सोनिया गांधी के पास है. जो भी फैसले लिए जा रहे हैं वो कांग्रेस अध्यक्ष कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कपिल सिब्बल जैसे जानकार व्यक्ति को यह नहीं पता कि कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कपिल सिब्बल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भूपेश बघेल ने कहा है कि कपिल सिब्बल हमारे वरिष्ठ नेता हैं और वकील भी। उनके लिए ऐसा बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद सभी ने सोनिया गांधी को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में स्वीकार किया. बीच में चुनाव की भी घोषणा हो गई लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया। उसके बाद यह सवाल पूछना हास्यास्पद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button