पीलीभीत में बड़ा हादसा, बस पलटने से 25 लोग घायल, मची अफरा-तफरी
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के पीलीभीत (pilibhit) से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार (14 नवंबर) को यहां मजदूरों को ले जा रही एक बस खाई में पलट गई, जिससे 25 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन हाउस ऑफिसर दीपक कुमार का कहना है कि बस बरेली जिले के नवाबगंज और आसपास के गांवों से करीब 60 मजदूरों को बिहार के एक भट्टे पर ले जा रही थी। उस दौरान बलरामपुर चौकी के पास बस सड़क से उतर गई। घायलों में रुखसाना और जन्नती बेगम नामक दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया। बाकी घायलों का इलाज पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में चल रहा है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- दीपक कुमार ने जानकारी दी कि एक बस के अनियंत्रित होकर पलटने की सूचना मिली थी।
- बस में सवार यात्री घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।
- दोषी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- मामले में आगे की जांच की जा रही है।