BCCI का बड़ा एक्शन, टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद 6 घंटे तक चली इमरजेंसी मीटिंग 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से मिली शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को 24 साल में पहली बार घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। वहीं इस हार के बाद BCCI एक्शन मोड में है। बोर्ड के अधिकारियों ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा के अलावा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहे। दरअसल, इस हार से टीम इंडिया को काफी नुकसान हुआ और उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान भी गंवाना पड़ा। अब इस हार के बाद टीम इंडिया और बीसीसीआई में गहरा मंथन चल रहा है।

टीम इंडिया की हार के बाद एक्शन में BCCI 

जानकारी के मुताबिक मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें से एक गौतम गंभीर का कोचिंग स्टाइल भी था। BCCI के अधिकारी इस बात से नाखुश थे कि जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम दिया गया और टीम ने पुणे में इसी तरह की पिच पर हारने के बाद भी ‘रैंक टर्नर’ का विकल्प क्यों चुना? इसमें मुंबई टेस्ट के लिए ‘रैंक टर्नर’ का चयन, जसप्रीत बुमराह को आराम देना और गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर चर्चा की गई। आपको बता दें कि मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और मुख्य कोच गंभीर के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे। गंभीर ऑनलाइन मीटिंग में शामिल हुए।

6 घंटे तक चली मैराथन मीटिंग

इस मामले से जुड़े बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि यह 6 घंटे की मैराथन मीटिंग थी जो इस तरह की हार के बाद तय थी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है और BCCI को यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि टीम वापस पटरी पर लौट आए। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ ऐसे फैसले लिए गए जिन पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।

 6 घंटे तक चली मैराथन मीटिंग में बीसीसीआई ने ये सुनिश्चित करना चाहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया जीत की पटरी पर लौट आए, नहीं तो गंभीर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है। BCCI सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि बोर्ड अपना फैसला बदलकर गंभीर को हटा नहीं सकता है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट और व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अलग-अलग कोच बना सकता है। ये फैसला भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निर्भर है। ऐसे में अगर भारतीय टीम वहां भी बुरी तरह से हार जाती है, तो गंभीर से टेस्ट टीम की जिम्मेदारी छीनकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को दी जा सकती है। बता दें कि गंभीर वनडे और टी20 टीम के कोच बने रहेंगे।

 

 

Related Articles

Back to top button