कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका!

मंत्री वी सोमन्ना कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरु। विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के आवास मंत्री वी सोमन्ना ने पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति में अपना नाम शामिल नहीं किए जाने के बाद भाजपा छोडऩे के संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि सोमन्ना भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी को शर्मिंदगी से बचाने के लिए सत्ता पक्ष ने सोमन्ना को अपनी चुनाव प्रबंधन समिति में शामिल नहीं करने का फैसला किया है।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा भाजपा की पहली जन संकल्प रथ यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा में भी मंत्री सोमन्ना शामिल नहीं हुए थे। सोमन्ना ने कहा, मैं ठहरा हुआ जल नहीं हूं। मैं बहता पानी हूं। क्षेत्र की जनता ने मुझे अपने बेटे के रूप में देखा है। मैंने किसी के बारे में एक शब्द नहीं बोला है। मैंने प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से कुछ मुद्दों पर बात की। मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने मुझे अपना बेटा माना है। मैं अभी 72 साल का हूं, मेरे पास अब करने के लिए कुछ नहीं है।

Related Articles

Back to top button