उपचुनाव के रुझानों में बड़ा उलटफेर, कौन बाजी मारेगा? BJP या सपा, जानिए अपडेट
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में बड़ा उलटफेर नजर आ रहा है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में बड़ा उलटफेर नजर आ रहा है। शुरूआती रुझानों के मुताबिक भाजपा और RLD 7 सीटों पर आगे नजर आ रही थी। वहीं कुछ देर बाद समाजवादी पार्टी 4 सीटों पर आगे है, फिर सपा 3 पर आ गई। इसके बाद सपा करहल सीट पर आगे है।
आपको बता दें कि यूपी उपचुनाव में CM योगी का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा जमकर गूंजा था। वहीं अखिलेश यादव का चुनाव प्रचार भाजपा पर हमले और जाति की सियासत के इर्द-गिर्द ही घूमता नजर आया। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों दलों के अपने-अपने वादे और दावे किये थे, अब किसके दावे सही साबित होते हैं, ये कुछ देर में साफ़ हो जाएगा। लेकिन उपचुनाव के नतीजे से पहले आए एग्जिट पोल ने सपा की नींद जरूर उड़ा दी। मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक उपचुनाव की कुल 9 सीटों में से बीजेपी 7 सीटें जीत रही है, जबकि सपा को महज 2 सीटें ही मिलने का अनुमान है!
उपचुनाव में BJP और सपा के बीच सीधा मुकाबला
हालांकि, यूपी उपचुनाव की मतगणना के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि शाम तक वो सपा मुख्यालय पहुंच सकते हैं। इन 9 सीटों के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। यूपी उपचुनाव में सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है। इस उपचुनाव में भाजपा ने 8 और उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ा है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, मीरापुर में 57.1 प्रतिशत, कुंदरकी में 57.7 प्रतिशत, गाजियाबाद में 33.3 प्रतिशत, खैर में 46.3 प्रतिशत, करहल में 54.1 प्रतिशत, सीसामऊ में 49.1 प्रतिशत, फूलपुर में 43.4 प्रतिशत, कटेहरी में 56.9 प्रतिशत और मझवां में 50.4 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी।
समाजवादी पार्टी को इन 3 सीटों पर आगे
- उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 5 सीटों कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर और मझवां पर आगे चल रही है।
- मीरापुर में RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल लगातार आगे चल रही है।
- सीसामऊ, कटेहरी और करहल में समाजवादी पार्टी आगे चल रही है।