हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में बड़ा बदलाव
4PM न्यूज़ नेटवर्क: हरियाणा बोर्ड एग्जामिनेशन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षी के परीक्षा कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया है। हरियाणा बोर्ड की ओर से कई सब्जेक्ट्स की एग्जाम डेट बदल दी गई है। इनमें 10वीं क्लास के लिए हिंदी गणित हिंदी सामाजिक विज्ञान सहित अन्य शामिल हैं। वहीं 12वीं कक्षा के लिए पॉलिटिकल साइंस केमिस्ट्री मैथ्स अकाउंटेंसी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन सहित अन्य एग्जाम की तारिख बदल दी गई है। परीक्षार्थी पोर्टल पर इसे चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर मौजूद संबंधित लिंक पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार रिवाइज्ड डेटशीट को चेक करें और और डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार रिवाइज्ड डेटशीट का एक प्रिंटआउट निकाल लें।