सीएम आवास पर होगी बड़ी बैठक, नड्डा-बंसल होंगे मौजूद, शाह की अग्निपरीक्षा!

गुजरात की सियासत में हलचल तेज हो गई है... सीएम आवास पर होने वाली बड़ी बैठक में JP नड्डा और सुनील बंसल शामिल होंगे...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों बीजेपी में इस समय भयंकर तूफान आया हुआ है.. बिहार से लेकर गुजरात तक राजनीतिक हलचल मची हुई है.. बीजेपी नेताओं के अंदर भारी असंतोष है.. जिसको लेकर गुजरात लॉबी परेशान चल रही है.. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट फाइनल करते ही बगवात हो गई है.. तमाम नेताओं ने पार्टी छोड़ने की बात कह दिया है.. जिससे बीजेपी की परेशानी बढ़ गई है.. बता दें कि मोदी- शाह एक परेशानी से उबर भी नहीं पाते हैं दूसरी परेशानी खड़ी हो जाती है.. और इस समय बीजेपी के अंदर घमासान मचा हुई है.. उधर गुजरात में भी सबकुछ सही नहीं चल रहा है.. गुजरात बीजेपी में भी बगावत चरम पर है.. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है.. जिससे जनता बीजेपी से नाराज है.. जिसको देखते हुए बीजेपी अब कई नेताओं को हटाने का मन बना लिया है..

आपको बता दें कि गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार में लंबे समय से प्रतीक्षित मंत्रिमंडल फेरबदल अब अंतिम चरण में है.. यह बदलाव राज्य की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ने वाला है.. जहां पुराने चेहरों को विदाई देकर युवा और नए नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं.. शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं.. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करने वाले हैं.. यह फेरबदल सरकार के लगभग तीन साल पूरे होने पर हो रहा है.. जो राज्यव्यापी स्थानीय निकाय चुनावों से महज कुछ महीनों पहले है.. इन चुनावों में महानगर निगमों, नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुका पंचायतों के लिए वोटिंग होगी.. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि यह बदलाव भाजपा को चुनावी लाभ देने के लिए रणनीतिक कदम हो सकता है..

सूत्रों के अनुसार, नए मंत्रियों के नाम गुरुवार देर रात या शुक्रवार सुबह तक घोषित हो सकते हैं.. सामान्य प्रशासन विभाग ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं.. गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल उन मंत्रियों से इस्तीफे लेंगे.. जिन्हें या तो हटाया जाएगा या जिनके विभाग बदले जाएंगे.. भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि जिन मंत्रियों को हटाया जाएगा.. उन्हें पार्टी के राज्य संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं.. इससे पार्टी और सरकार के बीच समन्वय मजबूत होगा..

आपको बता दें कि भाजपा ने हाल ही में जगदीश विश्वकर्मा को गुजरात का नया राज्य अध्यक्ष नियुक्त किया है.. ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के सिद्धांत के तहत विश्वकर्मा को राज्य सहकारिता विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा.. इससे सहकारिता विभाग के लिए एक नया मंत्री चुना जाएगा.. विश्वकर्मा अपनी कोर टीम के नाम को अंतिम रूप दे रहे हैं.. जिसमें फेरबदल से प्रभावित नेताओं को जगह मिल सकती है.. यह कदम पार्टी के भीतर अनुशासन और दक्षता बढ़ाने का प्रयास है..

बता दें कि आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है.. लेकिन सरकारी और भाजपा के सूत्रों का कहना है कि.. वर्तमान मंत्रियों में से आधे से ज्यादा का चेहरा बदल सकता है.. कुल मिलाकर 20 से अधिक नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.. कुछ मंत्रियों को राज्य मंत्री से कैबिनेट रैंक पर प्रमोशन भी मिल सकता है.. यह फेरबदल क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.. जिसमें सौराष्ट्र, उत्तर और दक्षिण गुजरात के प्रमुख नेताओं को प्राथमिकता दी जा सकती है..

राजनीतिक हलकों में खुलकर चर्चा हो रही है कि कुछ मंत्रियों को विवादों के कारण हटाया जा सकता है.. उदाहरण के तौर पर बच्चू खाबड़ के बेटों का नाम मनरेगा (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) से जुड़े घोटाले में आया था.. इसी तरह भिखुसिंहजी परमार के परिवार के सदस्यों का नाम एक पोंजी योजना से जुड़ा पाया गया.. इन मामलों ने सरकार की छवि पर बट्टा लगाया था.. इसलिए इन्हें मंत्री पद से हटाने की संभावना मजबूत है.. भाजपा ने स्पष्ट किया है कि पार्टी स्वच्छ छवि वाले नेताओं को ही आगे बढ़ाएगी..

 

Related Articles

Back to top button