दिनभर की बड़ी खबरें
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है.
4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है. शीर्ष अदालत ने चार सप्ताह बाद सुनवाई की बात कही है. इस दौरान अब इस कानून को चुनौती देने के लिए कोई और याचिका दाखिल नहीं की जाएगी. शीर्ष कोर्ट ने यह भी कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट मामले में सुनवाई कर रहा है. तब तक कोई भी अदालत अंतिम आदेश पारित ना करें. साथ ही अब कोई भी कोर्ट यानी निचली अदालतें कोई भी प्रभावी आदेश नहीं देंगी. वे सर्वे को लेकर भी कोई आदेश नहीं देंगी.
2… लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज हाथरस पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और बातचीत की….. राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से गांव बुलगढ़ी में मुलाकात की….. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत की….. इसके बाद वह हाथरस से निकल गए….. जानकारी सामने आई कि पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी से एसडीएम की शिकायत की है….. शिकायत के बाद राहुल गांधी ने एसडीएम को तलब किया…. लेकिन एसडीएम नहीं आए….. इसके बाद एसडीएम को फोन मिलाकर बात कराई गई….. इसके बाद राहुल पीड़ित परिवार से मिलकर हाथरस से निकल गए….. इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से कोई बात नहीं की….. जिस समय पीड़ित परिवार से राहुल गांधी मिले…. उस दौरान किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया…..
3… संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है लेकिन संसद की कार्यवाही अभी गिने-चुने घंटों तक ही चल पाई है….. हर दिन एक जैसा ही रवैया देखने को मिल रहा है….. हर दिन सदन की कार्यवाही शुरू होती है… और विपक्ष अपनी मांगों को उठाता है… और सरकार से सवाल करता है….. लेकिन सरकार जवाब देने से बचती फिर रही है….. नतीजन हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाता है….. ये हर दिन की रूटीन हो गई है….. इसके चलते सदन में किसी भी मुद्दे पर कोई बहस नहीं हो पा रही है… और न ही जनहित का कोई काम हो पा रहा है…. लगातार सदन की कार्यवाही बाधित पर होने पर अब राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संसदीय लोकतंत्र में सत्तापक्ष…. और विपक्ष मिलकर संसद को चलाते हैं…. लेकिन हमें प्रतिदिन यहां प्रतिरोध करना पड़ता है…. क्योंकि सरकार हठधर्मिता नहीं त्याग रही है… और हम हठधर्मिता का प्रतिरोध नहीं त्याग रहे हैं…..
4… राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार आज अपना 84वीं जन्मदिन मना रहे हैं….. इस दौरान शरद पवार को राजनीतिक जगत से लेकर उनके समर्थक और चाहने वाले उन्हें बधाईयां दे रहे हैं…. और उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं….. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा भी घटा जिससे सियासी गलियारों में भी हलचल मच गई….. दरअसल, चाचा शरद पवार के जन्मदिन के मौके पर उनके भतीजे और एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी अपने चाचा को बधाई देने के लिए अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार के साथ चाचा शरद पवार के घर पहुंचे…. और उनसे मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी….. इस दौरान अजित पवार के साथ तमाम वो नेता भी मौजूद थे जो एनसीपी के दिग्गज रहे हैं…. और जिन्होंने एनसीपी में दोफाड़ के वक्त शरद पवार की जगह अजित पवार को तरजीह दी…. इन नेताओं में छगन भुजबल, प्रफुल पटेल और सुनील तटकरे जैसे बड़े चेहरे शामिल रहे….. सभी ने शरद पवार को बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की….. हालांकि, जानकारी सामने आई है कि इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की गई…..
5… रायबरेली की लाइफ लाइन मानी जाने वाली आईटीआई अब अपने अस्तित्व के संकट से ही जूझ रही है…. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में पूछे गए सवाल से आईटीआई का कड़वा सच सामने आया है…. हर साल हजारों करोड़ रुपए के टर्नओवर वाली इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज की रायबरेली इकाई इस वित्त वर्ष में केवल 20 करोड़ रुपए का ही व्यापार कर पाई है. … 51 साल पहले सार्वजनिक क्षेत्र में स्थापित हुई इस फैक्ट्री में अब तीन प्रतिशत ही स्थाई कर्मचारी बचे हैं…. फैक्ट्री को केंद्र सरकार से न पर्याप्त आर्डर मिल रहे हैं…. और न रिवाइवल पैकेज ही मिल रहा है…. बता दें कि आईटीआई की रायबरेली इकाई को वित्तीय सहायता के 300 करोड़ रुपए मिलने का आज भी इंतजार है….. आईटीआई की इस बदहाली का खुलासा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में पूछे गए सवाल पर सरकार द्वारा दिए गए जवाब से हुआ है…. एक समय इस फैक्ट्री में 7000 स्थाई कर्मचारी हुआ करते थे….
6… कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि आज भी हमने देखा कि राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की क्या जरूरत थी….. राज्यसभा में विपक्ष के नेता को संसद में बोलने की अनुमति नहीं दी गई… यह विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी का अपमान है…. जब विपक्ष संसद में कोई मुद्दा उठाता है….तो राज्यसभा के सभापति कहते हैं कि कुछ भी रिकॉर्ड पर नहीं जाएगा…. लेकिन जब सत्ता पक्ष कोई मुद्दा उठाता है तो वह रिकॉर्ड पर चला जाता है…. और उन्हें संसद में बोलने का मौका दिया गया है… हम इसकी निंदा करते हैं… वे अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहते हैं… वे जॉर्ज सोरोस के बारे में निराधार टिप्पणियां कर रहे हैं…
7… दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार को महिला सम्मान योजना को पास कर दिया…. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये मिलेंगे…. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने 2024 के बजट में इसका ऐलान किया था…. 18 से 60 साल तक की महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा…. इस योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब 38 लाख है…. चुनाव के बाद महिलाओं को इस योजना के तहत 2100 रुपये मिलेंगे…. बता दें कि केजरीवाल ने कहा कि आज मैं दिल्ली के लोगों के लिए 2 बड़ी घोषणाएं करने आया हूं…. ये दोनों घोषणा दिल्ली की महिलाओं के लिए है…. मैं वादा किया था कि हर महिला के एकाउंट में एक हजार डलवाऊंगा…. वहीं कैबिनेट में ये प्रस्ताव पास हो गया है….. इसके साथ ही ये योजना दिल्ली में लागू हो गई है…. जो जो महिलाएं इसके लिए अप्लाई करेंगी…. रजिस्ट्रेशन के बाद पैसा आना शुरू हो जाएगा….
8… संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हो रहे हंगामे के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकतंत्र हमेशा दो पहियों पर चलता है…. और उन्होंने कहा कि एक पहिया है सत्तापक्ष और दूसरा विपक्ष…. दोनों की जरूरत होती है…. सांसदों के विचारों को तो देश तब ही सुनता है जब हाउस चलता है…. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर खरगे ने कहा कि 16 मई 1952 को सभापति के रूप में राज्य सभा में पहले सभापति डॉ राधाकृष्णन जी ने सांसदों से कहा था कि मैं किसी भी पार्टी से नहीं हूं… और इसका मतलब है कि मैं सदन में हर पार्टी से हूं…. यह निष्पक्षता की परंपरा आपके कार्यकाल में पूरी तरह खंडित हो गयी…. आज विपक्ष की आवाज़ का गला घोटना अब राज्य सभा में संसदीय प्रक्रिया का नियम बन गया है…