2 बजे तक की बड़ी खबरें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के दौरे पर रहे.... राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से गांव बुलगढ़ी में मुलाकात की....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के दौरे पर रहे…. राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से गांव बुलगढ़ी में मुलाकात की…. राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत की…. इसके बाद वह हाथरस से निकल गए…

2… संभल में हुईं हिंसा के बाद चर्चा में आए समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को प्रशासन के विनिमय क्षेत्र ने नोटिस देकर कहा है कि…. उन्होंने बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण किया है…. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का आवास संभल के नखासा थाना इलाके के दीपा सराय में स्थित है…. बिना नक्शे के मकान निर्माण करने पर नोटिस देकर बर्क से जवाब मांगा गया है…. सांसद बर्क पर उत्तर प्रदेश में रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 के उल्लंघन का आरोप लगा है….

3… माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई गई है….. इलाहाबाद हाईकोर्ट में अदालत न बैठने के चलते सुभासपा विधायक के मामले में सुनवाई टली है….. वहीं अब अगले हफ्ते 18 दिसंबर को सुभासपा विधायक के मामले की सुनवाई होगी…. इस मामले में जमानत अर्जी पर यूपी सरकार पहले ही अपना जवाब दाखिल कर चुकी है….

4… संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग सनातन धर्म की दीक्षा लेंगे…. ऐसे लोगों में यहूदी धर्म से ताल्लुक रखने वाली चर्चित देश इजराइल की ट्रांसजेंडर ईशा बेंजामिन भी शामिल है…. ईशा बेंजामिन संगम की रेती को नमन कर न सिर्फ सनातन धर्म में अपनी आस्था जताएंगी….. बल्कि किन्नर अखाड़े में शामिल होकर महंत भी बनेंगी…. महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा उनकी चादरपोशी… और पट्टाभिषेक करेगा और यही उन्हें नया नाम भी दिया जाएगा….

5… कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अतुल सुभाष के आत्महत्या के मामले की जांच करने पुलिस जौनपुर पहुंची है….. इससे पहले निकिता सिंघानिया के परिजनों में से मां और बेटे उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज पहुंचे है…. दावा है वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की मांग कर सकते हैं…. हालांकि अभी तक इस आशय की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है….

6… यूपी के झांसी जिले में विदेशी फंडिंग मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की टीम ने छापामारी की है…. एनआईए टीम पूछताछ कर रही है…. एनआईए की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा है…. जानकारी के अनुसार, कोतवाली इलाके के मुकरयाना मोहल्ले में मुफ्ती खालिद के यहां एनआईए टीम ने देर रात छापा मारा…. विदेशी फंडिंग मामले की जांच के दौरान टीम ने यहां पहुंच कर लोगों से पूछताछ की…. मुफ्ती खालिद समेत कुछ और लोगों से एनआईए टीम पूछताछ कर रही है…..

7… यूपी में आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के आधा दर्जन शहरों के 25 ठिकानों पर छापा मारा है….. राजधानी में कंपनी के ऐशबाग स्थित वाटर वर्क्स रोड पर कंपनी की फैक्ट्री और कार्यालय को खंगाला जा रहा है… इसी तरह नोएडा, मुंबई, बरेली और हरदोई में भी छापे मारे गए हैं….

8… प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज ने बड़े पैमाने पर बस सेवाएं चलाने की योजना बनाई है….. इसमें 200 एसी, 6800 साधारण और 550 शटल बसें शामिल होंगी…. शटल सेवा में 150 ई-बसें भी चलेंगी… जो विभिन्न जिलों से अगले महीने संगम नगरी आनी शुरू हो जाएंगी….

9… कानपुर के रावतपुर स्थित स्कूल छात्राओं ने कार ड्राइवर पर अश्लील हरकत का आरोप लगाया है…. छात्राओं का आरोप है कि ड्राइवर ने उनके साथ अश्लील बातें और छेड़खानी की…. घटना के समय स्कूल प्रबंधक की कार का ड्राइवर छात्राओं को प्रैक्टिकल परीक्षा दिला कर वापस ला रहा था…. वहीं छात्राएं जब घर पहुंची तो उन्होंने परिजनों को जानकारी दी…. जिसके बाद परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा… साथ ही परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है…. तहरीर मिलने के साथ ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है….

10… विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है…. आजम खां अलग राह पकड़ सकते हैं…. रामपुर के मामले में इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए आजम खां ने सपा को संदेश दिया है….

 

 

Related Articles

Back to top button