दिनभर की बड़ी खबरें

संसद परिसर में सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के बाद आरोपों का दौर चल रहा है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः संसद परिसर में सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के बाद आरोपों का दौर चल रहा है….. बीजेपी घटना के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहरा रही है….. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी बीजेपी सांसदों को प्लेकार्ड वाले डंडे से लैस कराकर इंडिया गठबंधन के सांसदों को रोकने के लिए धक्का-मुक्की करवाते हैं….. खरगे ने एक्स पर लिखा कि ‘डॉ आंबेडकर का घोर अपमान करने के बाद पीएम मोदी संसद की गरिमा का तिरस्कार भी करवाते हैं….. बीजेपी सांसद को मोटे डंडे वाले प्लेकॉर्ड्स से लैस कर इंडिया गठबंधन के सांसदों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकने के लिए धक्का-मुक्की करवाते हैं…… जिससे डॉ आंबेडकर, संसद, संविधान और लोकतंत्र के प्रति उनकी दुर्भावना एक्सपोज ना हो….. पर हम डटे रहेंगे…… आंबेडकर पर निंदनीय टिप्पणी को नहीं सहेंगे….. पूरे देश के सभी लोग बीजेपी-RSS का जमकर विरोध करेंगे……

2… संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. आंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद से ही हंगामा देखने को मिल रहा है….. आज भी हंगामेदार माहौल रहा…. ससंद परिसर में एक तरफ सत्ता पक्ष के नेता पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे तो वहीं विपक्ष के नेताओं ने भी पोस्टर-बैनर निकालर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया…. इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई….. जिसमें 2 सांसद घायल हो गए….. इस पूरी धक्का-मुक्की का आरोप बीजेपी राहुल गांधी पर लगा रही है….. तो वहीं इसको लेकर पूर्णिया सासंद पप्पू यादव ने बड़ा दावा किया है….. और उन्होंने कहा कि अगर इसमें राहुल गांधी का कोई रॉल साबित होता है….. तो मैं इस्तीफा दे दूंगा…. पप्पू यादव ने कहा कि मैं 7 बार से सांसद हूं….. वहीं अब तक इस तरह का माहौल मैंने नहीं देखा है….. जब पक्ष मारने पर उतारु हो जाए….. पप्पू यादव ने कहा कि जिस वक्त ये धक्का-मुक्की हुई राहुल सदन में चले गए थे…… उन्हें मैं ही लेकर आया ताकि सत्ता पक्ष और विपक्ष की तनातनी कम हो सके…..

3… संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है….. संसद में कार्यवाही शुरू होने से पहले सत्ता-विपक्ष दोनों आंबेडकर को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे…… संसद परिसर में कांग्रेस के नेता नीले रंग के कपड़े पहने हुए थे….. तो समाजवादी पार्टी के नेता लाल रंग की टोपी पहनकर प्रदर्शन कर रहे थे….. फिल्म अभिनेत्री और सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी आज के प्रदर्शन में शामिल हुईं….. और उन्होंने प्रदर्शन के दौरान पार्टी की लाल टोपी भी पहन रखी थी….. वहीं जया बच्चन ने कहा कि भारत बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा…. हमारे देश के नेता जिन्होंने हमें आजादी और संविधान दिया….. उन्हें पीछे धकेल दिया गया है….. उनकी नाम पट्टिका में (भीम राव आंबेडकर) को पिछड़े वर्गों का रक्षक बताया गया है….. वह पूरे देश और संविधान के रक्षक थे….

4… आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार…. और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को चिट्ठी लिखी है….. और उन्होंने यह चिट्ठी गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के संबंध में लिखी है…… इसमें उन्होंने लिखा है कि बाबा साहब नेता नहीं, इस देश की आत्मा हैं….. अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि हाल ही में संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब के नाम पर की गई टिप्पणी ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है….. और उनका यह कहना कि ‘अंबेडकर-अंबेडकर बोलना आजकल फैशन बन गया है’ न केवल अपमानजनक है….. बल्कि बीजेपी की बाबा साहेब….. और हमारे संविधान के प्रति सोच को उजागर करता है…..

5… महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विपक्षी दल शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात सियासत की बड़ी खबर बन गई है…… उद्धव ठाकरे की सीएम फडणवीस से मुलाकात पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू की भी प्रतिक्रिया आई है….. और उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे उसी रास्ते पर जाना चाहते हैं….. जिस रास्ते पर बीजेपी है…… सपा नेता अबू आजमी का कहना है, “महाराष्ट्र में जो भी मुख्यमंत्री बनता है, हम सभी अपने काम को लेकर उनसे मिलने जाते हैं….. हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है….. लेकिन हममें विचारधाराओं का फर्क जरूर है….. अगर उद्धव ठाकरे राजनीतिक कारणों से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले हैं….., तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है…… यह अच्छी बात है. हालांकि, मैं देख रहा हूं कि विधानसभा में उनकी सीटें कम हुई हैं….. तो वह कहने लगे हैं कि वह हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर चलेंगे…..

6… ईवीएम के मुद्दे पर शिवसेना-यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बड़ा बयान दिया है….. और उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव ने लोकसभा में इतनी सीटें जीतीं तो उन्होंने भी बोला कि अगर मैं 80 में से 80 सीटें भी जीत लूं, तो भी मुझे ईवीएम से परेशानी होगी….. क्योंकि हम जानते हैं कि इसमें हेराफेरी की जा सकती है….. प्रियंका चतुर्वेदी ने मीडिया से बात करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे शपथ ले रहे थे….. तो उन्होंने कहा अगर ईवीएम नहीं होती तो शायद ज्यादा सीटें जीत सकते थे….. इसलिए यह कहना गलत है कि जब हम जीत रहे होते हैं….. तो हम चुप रहते हैं….. जब हम हार रहे होते हैं, तो हम बोलते हैं….. और उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत का चुनाव आयोग इस बारे में बातचीत….. और बहस करने के बजाय इस तथ्य को पूरी तरह से खारिज कर देता है कि महाराष्ट्र का हर गांव नतीजों को चुनौती दे रहा है…..

7… शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदी और उनकी पार्टी शिवसेना पर निशाना साधा है….. और उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ हमारे रिश्ते बहुत अच्छे रहे….. हम हमेशा बालासाहेब ठाकरे के विचारों से चले, जो नई शिवसेना बनी है….. वह बीजेपी की शाखा बन गई है….. एकनाथ शिंदे स्वयं को स्वयंसेवक बता रहे हैं…. अपने आप को शिव सैनिक नहीं बोलते हैं…. स्वयंसेवक संघ का बता रहे हैं….. संजय राउत ने एकनाथ शिंदे से पूछा कि कब बन गए आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के, बीजेपी कैसी पार्टी है जो खाली हाथ बैठी है…..

8… केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बाबासाहेब आंबेडकर को लेकर दिए गये बयान को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने हमला बोला है….. और उन्होंने अमित शाह से बयान वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने दलित आइकन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है….. उन्होंने उनके अनुयायियों को अपमानित किया है…. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस सिर्फ बीआर आंबेडकर के अनुयायियों के वोट बटोरने की कोशिश कर रही हैं….. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का मानना है कि अमित शाह ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है…. उन्हें जल्द से जल्द अपने शब्द वापस लेने चाहिए….. नहीं तो उनके अनुयायी इसे कभी नहीं भूल पाएंगे…..

 

 

 

Related Articles

Back to top button