दिनभर की बड़ी खबरें

शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को केंद्र सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है..... और उन्होंने कहा कि 'मेरे मन में संदेह है कि साल...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को केंद्र सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है….. और उन्होंने कहा कि ‘मेरे मन में संदेह है कि साल 2026 के बाद केंद्र सरकार बचेगी या नहीं….. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे…. और एक बार केंद्र सरकार अस्थिर हो गई तो इसका असर महाराष्ट्र पर भी पड़ेगा…… इसके अलावा उन्होंने बीएमसी चुनाव पर कहा कि तैयारी चल रही है…. वहीं बीड में सरपंच की हत्या पर कहा कि इसके तार राज्य सरकार के एक मंत्री से जुड़ा हुआ है….. अब एसआईटी जांच की बात हो रही है….. बीड और परभणी के घटना को लेकर शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे चिंतित हैं…. इस घटना के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जिम्मेदारी है….

2… आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता अमित मालवीय और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है….. बीजेपी नेताओं ने संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था….. जिसके खिलाफ अब आप सांसद ने यह एक्शन लिया है….. दरअसल, आज से दो दिन पहले ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी अमित मालवीय के खिलाफ डिफेमेशन केस फाइल करने की चेतावनी दी थी….. मामला उनकी पत्नी अनीता सिंह से जुड़ा है….. अमित मालवीय ने आरोप लगाया था कि संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह पर वोट काटने की कोशिशें कर रही हैं…..

3… बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नववर्ष पर बिहारवासियों के नाम पत्र लिखा है….. और उन्हें नए साल पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं हैं…. और उन्होंने अपने पत्र के साथ पोस्ट में लिखा, ‘मेरे प्रिय बिहारवासियों, सभी को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं…. नव वर्ष पर आपके नाम पत्र लिखा है….. आपके सुझाव और आशीर्वाद का आकांक्षी! आपका तेजस्वी यादव….. वहीं पत्र में उन्होंने लिखा है कि मेरा आपसे वादा है कि भविष्य में जब-जब भी बिहार की विकासगाथा का इतिहास पढ़ा जाएगा…… साल 2025 का नाम एक ऐसे वर्ष के रूप में अवश्य याद किया जाएगा……. जिसने बदलाव एवं नए बिहार के नव निर्माण की नींव रखी……

4… आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से नये साल के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर से एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में आने का न्योता मिला है….. लालू प्रसाद यादव का ऑफर आने के बाद से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है….. गुरुवार को नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे…. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकारों ने लालू यादव के ऑफर पर उनसे सवाल पूछा तो वह इसपर जवाब देने से कतराते दिखे….. आरजेडी के साथ गठबंधन में जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने पहले हल्के हाथों से अपना गाल खुजलाया, फिर मुस्कुराते हुए कहा- ‘छोड़िए इन सब बातों को’….. इतना कहकर नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सामने हाथ जोड़कर आगे निकल गए…..

5… बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक बयान से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं….. लालू ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया है….. इसके बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारों में सियासी अटकलों का दौर जारी है….. इस बीच आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है…… मीडिया से बातचीत के दौरान गुरुवार को उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है…… कब क्या हो जाए कहना मुश्किल है…. आरजेडी प्रवक्ता ने आगे कहा कि पहले भी खेला हुआ है….. बिहार में आगे खेला नहीं होगा इसकी क्या गारंटी है….. और उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश का रिश्ता बड़े और छोटे भाई का है….. लालू विशाल ह्रदय के नेता हैं….. नीतीश को माफ कर देंगे….. लालू भोलेनाथ हैं…… सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए, लोकतंत्र संविधान को बचाने के लिए नीतीश साथ आएंगे तो स्वागत है…..

6… यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल एसटीएफ को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं……. अब उन्होंने एक और बड़ा बयान दिया है….. और उन्होंने कहा कि तुम पैर पर गोली मारते हो…. अगर औकात है तो मेरे सीने पर गोली मारो……नमैं किसी से डरने वाला नहीं हूं…. मेरी गलती है कि मैंने वंचित वर्ग को आगे बढ़ाया….. ऐसी गलती मैं करता रहूंगा…. डरूंगा नहीं, आपके पास तंत्र है और मेरे पास जनतंत्र है. जब जनतंत्र आपके साथ है तो तंत्र से कोई डरने की जरूरत नहीं है.

7… कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत का कहना है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ दल का विधायक….. और उसका परिवार अपने घर में सेफ नहीं है….. इससे आप उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का अंदाजा लगा सकते है…. एक तरफ बीजेपी अपनी कानून व्यवस्था के कसीदे पढ़ रही है…. तो दूसरी तरफ उसके विधायक पर ही फायरिंग हो रही है…. इससे बड़ा जंगलराज का नमूना क्या हो सकता है….. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के शासन में बीजेपी का विधायक ही सुरक्षित नहीं है…. तो आम जन क्या सुरक्षित होगें….., इसका जबाव उत्तर प्रदेश की सरकार को देना होगा….. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी…. और बीजेपी की नूराकुश्ती पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सुरेंद्र राजपूत कहा कि दोनों पर्टियां आपस में लड़ रही हैं….. इसलिए दिल्ली की जनता इनकी नूराकुश्ती से उब चुकी है…..

8… केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है….. और उन्होंने दिल्ली में किसानों की स्थिति पर चिंता जताई है….. शिवराज ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों के प्रति बेहद उदासीन है…… किसानों के लिए आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में कोई संवेदना नहीं….. शिवराज सिंह की चिट्ठी पर सीएम आतिशी का जवाब आया है….. और उन्होंने कहा कि बीजेपी का किसानों के बारे में बात करना वैसे ही है….. जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो….. जितना बुरा हाल किसानों का बीजेपी के समय हुआ, उतना कभी नहीं हुआ….. आतिशी ने कहा कि पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं….. मोदी जी से कहिए उनसे बात करें….. किसानों से राजनीति करना बंद करिए….. बीजेपी राज में किसानों पर गोलियां, लाठियां चलाई गईं…..

 

 

 

Related Articles

Back to top button