दिनभर की बड़ी खबरें
शिवसेना-यूबीटी के राज्ससभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः शिवसेना-यूबीटी के राज्ससभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है….. और उन्होंने कहा कि बीएमसी चुनाव हम अकेले अपने दम पर लडेंगे…… मुंबई, ठाणे, पुणे और नागपुर हर जगह हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे….. कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिल रहे हैं….. इसलिए वे अवसर पाने के लिए खुद संघर्ष करेंगे….. हमें एक बार इसका प्रयास करना होगा….. दरअसल, पार्टी नेताओं और जमीनी कार्यकर्ताओं का यह मानना है….. कि शिवसेना यूबीटी को अपनी पहचान बनाए रखने और अपनी ताकत कायम रखने के लिए एमवीए खासकर कांग्रेस से अलग होकर स्वतंत्र रूप से बीएमसी चुनाव लड़ना चाहिए…… पिछले एक महीने से उद्धव ठाकरे मुंबई में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे की विस्तृत समीक्षा कर रहे हैं…..
2… आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को पीएम मोदी के मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं….. और उन्होंने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग के आंख धूल झोंक रहे हैं…… उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा पूर्व सांसद हैं….. फिर भी मई से लेकर जनवरी तक 8 महीने से सांसद का बंग्ला कब्जा करके बैठे हैं….. उन्होंने अपने इस बंग्ले पर 33 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी है….. इसके अलावा, बीजपी सांसद सीपी जोशी ने 14 विंडसर प्लेस नई दिल्ली के पते पर 28 वोट अपने घर पर बनवाने की एप्लिकेशन चुनाव आयोग को दी है…… बीजेपी की ओर से गोल मार्केट पोस्ट ऑफिस के पास से 44 वोट, वीपी हाउस के 1 फ्लैट पर 24 वोट…… मीना बाग में 24 वोट, महादेव रोड में सासंद के आवास पर 22 वोट…… और नवरंग हाउस के छोटे से पते पर 23 वोट बनाने की एप्लीकेशन दिलवाई गई है……
3… रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर गई है….. इसने शनिवार को अपने 15 प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की है….. बता दें कि आरपीआई केंद्र में एनडीए की सहयोगी है….. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) की केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 15 उम्मीदवारों के पर अपनी मंजूरी दी है….. इनमें सुल्तानपुर माजरा, कोंडली, तिमारपुर, पालम, नई दिल्ली, लक्ष्मी नगर, नरेला, संगम विहार, सदर बाजार, मालवीय नगर, तुगलकाबाद, बदरपुर, चांदनी चौक और मटियाला महल शामिल है. आरपीआई(ए) ने इस सूची में चार महिलाओं को भी टिकट दिया है…..
4… जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमेरिका की आग को लेकर बड़ा बयान दिया है…… मुफ्ती ने लॉस एंजिलिस के जंगल में लगी इस इस भीषण आग गाजा की जंग से जोड़ा है…… और उन्होंने कहा कि यह त्रासदी बताती है कि घर, जिंदगी खाक होना कितना दुखद होता है….. गाजा में तबाही पर बड़ी हस्तियां भी उदासी थीं….. इस त्रासदी से गाजा में हुए विनाश पर चिंतन जरूरी है….. पीडीपी चीफ ने बताया कि अब गाजा का दर्द गहराई से समझ में आएगा….. महबूबा ने कहा कि आग को बेहतर रोकथाम के साथ टाला जा सकता था….. और उन्होंने कहा कि गाजा में तबाही इजराइल सरकार के एक्शन का नतीजा है….. विनाश देखने वालों को अब गहराई से समझ में आएगा कि गाजा का दर्द क्या होता है….. वो दर्द जो घरों और जिंदगियों के खत्म होने पर होता है…..
5… बहुजन समाज पार्टी अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव नहीं लड़ेगी….. पहले पार्टी ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रामगोपाल कोरी को उपचुनाव लड़वाने का फैसला लिया था…… जिन्होंने जमकर प्रचार भी किया था…… नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए भविष्य में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था……. वहीं दूसरी ओर बसपा दिल्ली विधानसभा चुनाव पर ही पूरा फोकस कर रही है…. पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद बीती 5 जनवरी को दिल्ली में बड़ी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं….. वहीं आगामी 12 जनवरी को उनकी दूसरी जनसभा है…. दिल्ली चुनाव में बसपा इंडिया गठबंधन के दलों के बीच उठापटक की पोल खोल रही है…… ताकि बसपा प्रत्याशियों की जीत की राह को आसान बनाया जा सके….
6… महाराष्ट्र में बीजेपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच नजदीकियां कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगी है….. पिछले महीने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुलाकात की थी….. आदित्य ठाकरे भी तीन बार फडणवीस से मिल चुके हैं….. ‘सामना’ में लेख लिखकर फडणवीस की तारीफ की गई….. इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बिना नाम लिए उद्धव पर तंज कसा….. शिवसेना प्रमुख व उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि जनता ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को सबक सिखाया है…… लेकिन ये गठबंधन अब मौकापरस्त हो गया है….. सब नेता एमवीए के सीएम से मिल रहे हैं…… विधानसभा तो झांकी है, नगर निगम बाकी है….. पिक्चर अभी बाकी है…. यह कहते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा…..
7… राजस्थान में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस का साथ देने वाले रालोप प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है….. हनुमान बेनीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी अरविंद केजरीवाल का समर्थन करेगी….. यानी बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ आम आदमी पार्टी का साथ देगी….. इस ऐलान के साथ ही हनुमान बेनीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने काम किया है…… अरविंद केजरीवाल ने जाट समाज…. और गरीब तबके की भी खूब मदद की है….. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जाट समाज के लिए आवाज उठाई है….. इसलिए वो दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार भी करेंगे….. बेनीवाल का दावा है कि आप पार्टी भारी बहुमत से दिल्ली का चुनाव जीतेगी……
8… दिल्ली में चुनाव के दौरान सामने आई CAG की रिपोर्ट ने अरविंद केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है….. CAG रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के कारण सरकारी खजाने को 2,026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है….. इस रिपोर्ट ने शराब घोटाले की गूंज को और तेज कर दिया है….. खासतौर पर दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही ये रिपोर्ट सामने आई है….. रिपोर्ट में दिल्ली की शराब नीति 2021-2022 को बनाने…. और उसके लागू करने को लेकर कई कमियां और अनियमितताएं सामने आई हैं….. बता दें कि सरकार को 2,026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ….. शराब नीति को बनाते वक्त एक्सपर्ट की राय को दरकिनार किया गया….. एक्सपर्ट के पैनल की सलाह ली तो गई लेकिन उनकी सिफारिशों को दरकिनार कर दिया गया…… शराब कंपनियों को लाइसेंस जारी करते वक्त गड़बड़ी ….. पहले से घाटे में चल रही और ब्लैकलिस्ट कंपनियों को जारी किए गए लाइसेंस….. शराब नीति के बनाने और लागू करने में पारदर्शिता की कमी….. शराब की क़ीमत और लाइसेंस देने में पारदर्शिता की कमी उजागर…. शराब नीति को लेकर फ़ैसले लेने में कैबिनेट और लेफ़्टिनेंट गवर्नर की अनदेखी के आरोप….. शराब नीति में कोविड के नाम पर कई कंपनियों की ग़लत तरीक़े से 144 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस माफ़ की गई…..